ETV Bharat / state

केंद्र व प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को दे आपातकालीन राशन कार्डः पूर्व सपीएस राजेश धर्माणी

पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने केंद्र और प्रदेश सरकार से लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए आपातकालीन राशन कार्ड बनाने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने गंदम की फसल की कटाई पर भी चिंता जताई है.

former cps rajesh dharmani
पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:18 PM IST

बिलासपुरः पूर्व सीपीएस व पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद प्रवासियों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए आपातकालीन राशन कार्ड बनाने चाहिए. राजेश धर्माणी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत है. जिला व प्रदेश में इस समय कई प्रवासी मजदूर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं हैं.

जिस कारण उन्हें केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान दिए जाने वाले राशन से महरूम रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो कई समाजसेवी संस्थाएं इन लोगों की मदद कर रही थीं, लेकिन जिस तरह लॉकडाउन की अवधि बढ़ रही है, उससे लंबे समय तक इन लोगों की मदद किए जाने की संभावना भी कम हो रही हैं. राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार को शीघ्र ऐसे प्रवासियों के आपातकालीन राशनकार्ड बनाने चाहिए और उन्हें पीडीएस के तहत राशन उपलब्ध करवाना चाहिए.

वीडियो.

पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि मौजूदा समय गंदम की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और लोगों ने फसल कटाई भी शुरू कर दी है.वहीं, प्रदेश सरकार ने अभी तक थ्रेसिंग का काम करने वालों के लिए पास तो बना दिए हैं, लेकिन थ्रेसिंग मशीनरी को रिपेयर करने वाली दुकानों को अभी तक नहीं खोला है. जिस कारण थ्रेसिंग का कार्य प्रभावित होने की संभावना है. अगर थ्रेसिंग करते समय मशीनरी खराब हो जाए तो वह कैसे रिपेयर होगी.

राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जनहित में थ्रेसिंग करने वाली मशीनरी को रिपेयर करने वाली दुकानों को भी खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे फसल संबंधी कार्य करने में कोई परेशान पेश न आए. साथ ही प्रदेश सरकार से गांव में मनरेगा का काम शुरू करवाने जाने का आग्रह भी किया है, जिससे ग्रामीणों को घरद्वार पर रोजगार मुहैया हो सके. उन्होंने लोगों से प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने व अपने घरों में ही रहने का आह्वान भी किया है.

पढे़ंः सब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR

बिलासपुरः पूर्व सीपीएस व पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद प्रवासियों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए आपातकालीन राशन कार्ड बनाने चाहिए. राजेश धर्माणी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत है. जिला व प्रदेश में इस समय कई प्रवासी मजदूर रह रहे हैं, लेकिन उनके पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं हैं.

जिस कारण उन्हें केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान दिए जाने वाले राशन से महरूम रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो कई समाजसेवी संस्थाएं इन लोगों की मदद कर रही थीं, लेकिन जिस तरह लॉकडाउन की अवधि बढ़ रही है, उससे लंबे समय तक इन लोगों की मदद किए जाने की संभावना भी कम हो रही हैं. राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार को शीघ्र ऐसे प्रवासियों के आपातकालीन राशनकार्ड बनाने चाहिए और उन्हें पीडीएस के तहत राशन उपलब्ध करवाना चाहिए.

वीडियो.

पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि मौजूदा समय गंदम की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और लोगों ने फसल कटाई भी शुरू कर दी है.वहीं, प्रदेश सरकार ने अभी तक थ्रेसिंग का काम करने वालों के लिए पास तो बना दिए हैं, लेकिन थ्रेसिंग मशीनरी को रिपेयर करने वाली दुकानों को अभी तक नहीं खोला है. जिस कारण थ्रेसिंग का कार्य प्रभावित होने की संभावना है. अगर थ्रेसिंग करते समय मशीनरी खराब हो जाए तो वह कैसे रिपेयर होगी.

राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जनहित में थ्रेसिंग करने वाली मशीनरी को रिपेयर करने वाली दुकानों को भी खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे फसल संबंधी कार्य करने में कोई परेशान पेश न आए. साथ ही प्रदेश सरकार से गांव में मनरेगा का काम शुरू करवाने जाने का आग्रह भी किया है, जिससे ग्रामीणों को घरद्वार पर रोजगार मुहैया हो सके. उन्होंने लोगों से प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने व अपने घरों में ही रहने का आह्वान भी किया है.

पढे़ंः सब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.