ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया दाबला पंचायत का दौरा, ग्रामीणों को दी कई सौगातें

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:05 PM IST

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग दाबला पंचायत के दौरा किया. इस पर करीब 90 लाख 75 हज़ार रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जिससे इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं.

Food Supply Minister Rajendra Garg visits Dabla Panchayat
फोटो

घुमारवीं: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग दाबला पंचायत के दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गतोल से नरोल सड़क को जोड़ने के लिए करयाल खड्ड पर पुल बनाया जाएगा. इस पर करीब 90 लाख 75 हज़ार रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जिससे इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा.

इन योजनाओं पर दी राशि

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि दाबला पंचायत के विकास के लिए 14 लाख रुपये विधायक निधि से दिए जा चुके हैं. गतोल सड़क के लिए 6 लाख रुपये सांसद द्वारा स्वीकृत करवाए गए हैं. घुमारवीं- मोरसिंघी सड़क के विस्तारीकरण पर 4 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए कोलडैम से 53 करोड़ 32 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गई है, जिसके टेंडर हो चुके हैं, जिसका कार्य आरंभ कर दिया गया है. इससे घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के लोगों को पानी की चिंता नहीं सताएगी. उन्होंने कहा कि रंडोह क्षेत्र के लोगों के पेयजल समस्या के समाधान के लिए 40 हजार लीटर क्षमता का टैंक बनाया जा रहा है.
योजनाओं को पात्र लोगों के घर द्वार तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं का ध्यान खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित करने के लिए खेल मैदानों का भी प्राथमिकता के आधार पर निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप में मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण सड़क विकास सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में योजनाओं का लाभ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता था, लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल और नल में शुद्ध जल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा

घुमारवीं: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग दाबला पंचायत के दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गतोल से नरोल सड़क को जोड़ने के लिए करयाल खड्ड पर पुल बनाया जाएगा. इस पर करीब 90 लाख 75 हज़ार रुपये खर्च किये जा रहे हैं, जिससे इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा.

इन योजनाओं पर दी राशि

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि दाबला पंचायत के विकास के लिए 14 लाख रुपये विधायक निधि से दिए जा चुके हैं. गतोल सड़क के लिए 6 लाख रुपये सांसद द्वारा स्वीकृत करवाए गए हैं. घुमारवीं- मोरसिंघी सड़क के विस्तारीकरण पर 4 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए कोलडैम से 53 करोड़ 32 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गई है, जिसके टेंडर हो चुके हैं, जिसका कार्य आरंभ कर दिया गया है. इससे घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के लोगों को पानी की चिंता नहीं सताएगी. उन्होंने कहा कि रंडोह क्षेत्र के लोगों के पेयजल समस्या के समाधान के लिए 40 हजार लीटर क्षमता का टैंक बनाया जा रहा है.
योजनाओं को पात्र लोगों के घर द्वार तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं का ध्यान खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित करने के लिए खेल मैदानों का भी प्राथमिकता के आधार पर निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप में मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण सड़क विकास सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में योजनाओं का लाभ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता था, लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल और नल में शुद्ध जल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.