ETV Bharat / state

विद्युत विभाग शाहतलाई को सोलर पैनल के जरिए इनकम, सरकारी भवनों में लो वोल्टेज की समस्या से निजात

विद्युत विभाग शाहतलाई को सोलर पैनल के जरिए इनकम सरकारी भवनों में लो वोल्टेज की समस्या से निजात

सोलर पैनल
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 10:21 PM IST

बिलासपुर: विद्युत विभाग शाहतलाई को सोलर पैनल के जरिए कमाई हो रही है. विद्युत विभाग सब डिवीजन शाहतलाई ने सोलर पैनल की मदद से 6 हजार रुपये की कमाई करना शुरू कर दी है.

solar pannel
सोलर पैनल

विभाग ने सरकारी आदेशों के चलते सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य किया शुरू था. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत पर 10 किलोवाट और नगर पंचायत व मंदिर न्यास तलाईके छत पर6 किलोवाट सौर ऊर्जा से विद्युत तैयारकरने के लिए सोलर पैनल लगाए थे, जिनका रिजल्ट भी अच्छा रहा है.

सोलर पैनल

सहायक अभियंता राजेश खरियाल से इस संदर्भ मेंबतायाकिसोलर पैनल लगाने सेजहां विभाग कोइनकम शुरू हुई है.वहीं, सरकारी भवनों परलगे हुए पैनल की वजह सेवोल्टेज भीइनके कार्यालय मेंअधिक रहती है .

हालांकि यह तीनों ही सोलर पावर प्रोजेक्ट विद्युत विभाग ने अपने खर्च पर लगवाए हैं जिससे विभाग को कई यूनिट बिजली सौर ऊर्जा से तैयार करने में लाभ हुआ है.

बिलासपुर: विद्युत विभाग शाहतलाई को सोलर पैनल के जरिए कमाई हो रही है. विद्युत विभाग सब डिवीजन शाहतलाई ने सोलर पैनल की मदद से 6 हजार रुपये की कमाई करना शुरू कर दी है.

solar pannel
सोलर पैनल

विभाग ने सरकारी आदेशों के चलते सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य किया शुरू था. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत पर 10 किलोवाट और नगर पंचायत व मंदिर न्यास तलाईके छत पर6 किलोवाट सौर ऊर्जा से विद्युत तैयारकरने के लिए सोलर पैनल लगाए थे, जिनका रिजल्ट भी अच्छा रहा है.

सोलर पैनल

सहायक अभियंता राजेश खरियाल से इस संदर्भ मेंबतायाकिसोलर पैनल लगाने सेजहां विभाग कोइनकम शुरू हुई है.वहीं, सरकारी भवनों परलगे हुए पैनल की वजह सेवोल्टेज भीइनके कार्यालय मेंअधिक रहती है .

हालांकि यह तीनों ही सोलर पावर प्रोजेक्ट विद्युत विभाग ने अपने खर्च पर लगवाए हैं जिससे विभाग को कई यूनिट बिजली सौर ऊर्जा से तैयार करने में लाभ हुआ है.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Fri, Mar 15, 2019, 6:19 PM
Subject: सोलर पैनल लगाने से विधुत विभाग ने कमाई करना कि शुरू
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


सोलर पैनल लगा कर  विद्युत विभाग शाहतलाई ने की कमाई शुरू

16 किलो वाट सोलर पैनल लगा कर  एक हजार यूनिट प्रति माह बिजली सौर ऊर्जा से शाहतलाई  विद्युत विभाग कर रहा है तैयार 


विद्युत विभाग सब डिवीजन तलाई ने सोलर पैनल की मदद से 6 हजार रुपए की कमाई करना शुरू कर दी है
विभाग ने सरकारी मिले आदेशों के चलते सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य किया था जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के छत पर 10 किलो बाट और नगर पंचायत व मंदिर न्यास तलाई  के छत पर  6 किलो वाट सौर ऊर्जा से विद्युत तैयार  करने के लिए सोलर पैनल लगाए थे जो कि पिछले 3 महीनों से चले हुए हैं और जिनका रिजल्ट भी अच्छा रहा है

सहायक अभियंता राजेश खरियाल से इस संदर्भ में  बात हुई  तो उन्होंने बताया  की  सोलर पैनल लगाने से  जहां विभाग को  इनकम शुरू हुई है  वहीं  सरकारी इन बिल्डिंग ओं पर  लगे हुए पैनल की वजह से  वोल्टेज भी  इनके कार्यालय में  पैनल सप्लाई की वजह से  अधिक रहती है ।
हालांकि यह तीनों ही सोलर पावर प्रोजेक्ट विद्युत विभाग ने अपने खर्च पर लगवाएं हैं जिससे विभाग को कई यूनिट बिजली सौर ऊर्जा से तैयार करने में लाभ हुआ है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.