बिलासपुर: बिलासपुर बस अड्डे में शनिवार दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति की मौत बस की चपेट में आने से हुई है. मृतक की पहचान ब्रह्म दास उम्र 65 पुत्र हरि निवासी दनोह कोसरियां बिलासपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना के फौरन बाद स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उक्त व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही उक्त व्यक्ति के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल का ट्रामा वार्ड चिख पुकार से गूंज उठा.
उधर, एचआरटीसी बस (HRTC Bus) के चालक ने बताया कि जब वह बस लेकर बस अड्डा से बाहर निकल रहा था, तो ब्रह्म दास व कुछ लोग वहां खड़े हुए थे, उसने उन्हें हटने के लिए कहा तो उक्त व्यक्ति साथ खड़ी निजी बस (Private Bus) में चढ़ गया. तभी उसने अपनी गर्दन बस से बाहर निकाली और वह बस की चपेट में आ गया.
बता दें कि इस हादसे के बाद बिलासपुर पुलिस भी पूरी तरह से मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की टीम ने बस अड्डे पर जाकर भी कुछ साक्ष्य जुटाए है. व्यक्ति की मौत के मुख्य कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अस्त हुआ हिमाचल की राजनीति का तारा, पंचतत्व में विलीन हुए राजा वीरभद्र सिंह