ETV Bharat / state

'एक बूटा बेटी के नाम': वन विभाग बिलासपुर ने रखा 123 बेटियों के जन्म पर किट प्रदान करने का लक्ष्य

वन विभाग द्वारा एक बूटा बेटी के नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसमें बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन के लिए वन विभाग द्वारा बेटी के नामकरण से पौधा लगाने के साथ ही एक भी किट प्रदान की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को वन विभाग स्वारघाट की टीम द्वारा कुटैहला पंचायत के कुलाह गांव में 2 बेटियों के जन्म पर उनके नाम से पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

ek buta beti ke naam Program begins in Bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:11 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में वन विभाग द्वारा एक बूटा बेटी के नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसमें बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन के लिए वन विभाग द्वारा बेटी के नामकरण से पौधा लगाने के साथ ही एक भी किट प्रदान की जा रही है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को वन विभाग स्वारघाट की टीम द्वारा कुटैहला पंचायत के कुलाह गांव में 2 बेटियों के जन्म पर उनके नाम से पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वन विभाग के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत 123 बेटियों के जन्म पर किट प्रदान करने सहित पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें सितंबर 2019 से लेकर अक्टूबर 2020 तक पैदा हुई 123 बच्चियों का चुनाव कर लिया गया है.

वीडियो.

10 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद का बैग आबंटित

जिसमें वन खंड स्वारघाट में 40, स्वाहन में 45 व रतनपुर में 38 बेटियों को चिन्हित किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा दी जा रही किट में 5 पौधे आंवला व हरड़, 5 ट्री कवच के रूप में बांस बैम्बू 1 नेम प्लेट और 10 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद का बैग आबंटित किया जा रहा है.

कार्यक्रम की शुरुआत में कुलाह गांव की पूजा और पूनम देवी की बेटियों के नामकरण पर पौधे लगाकर किटों को प्रदान किया गया. इस अवसर पर वन विभाग की तरफ से वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वारघाट नंद लाल, वन खंड अधिकारी मान सिंह और वनरक्षक साहिल कुमार मौजूद रहे.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में वन विभाग द्वारा एक बूटा बेटी के नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसमें बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन के लिए वन विभाग द्वारा बेटी के नामकरण से पौधा लगाने के साथ ही एक भी किट प्रदान की जा रही है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को वन विभाग स्वारघाट की टीम द्वारा कुटैहला पंचायत के कुलाह गांव में 2 बेटियों के जन्म पर उनके नाम से पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वन विभाग के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत 123 बेटियों के जन्म पर किट प्रदान करने सहित पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें सितंबर 2019 से लेकर अक्टूबर 2020 तक पैदा हुई 123 बच्चियों का चुनाव कर लिया गया है.

वीडियो.

10 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद का बैग आबंटित

जिसमें वन खंड स्वारघाट में 40, स्वाहन में 45 व रतनपुर में 38 बेटियों को चिन्हित किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा दी जा रही किट में 5 पौधे आंवला व हरड़, 5 ट्री कवच के रूप में बांस बैम्बू 1 नेम प्लेट और 10 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद का बैग आबंटित किया जा रहा है.

कार्यक्रम की शुरुआत में कुलाह गांव की पूजा और पूनम देवी की बेटियों के नामकरण पर पौधे लगाकर किटों को प्रदान किया गया. इस अवसर पर वन विभाग की तरफ से वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वारघाट नंद लाल, वन खंड अधिकारी मान सिंह और वनरक्षक साहिल कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.