बिलासपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पुलिस कर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं, ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके. हिमाचल पुलिस के जवान भी कर्फ्यू में लगातार 10 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं.
डीसएपी हेडक्वार्टर बिलासपुर संजय शर्मा ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पुलिस जिला में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, पुलिस ने कोरोना के बारे में अफवाह फैलाने वालों की शिकायत के लिए WhatsApp नंबर 8219258057 भी जारी किया है, जिस पर लोग शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बिलासपुर पुलिस ने जिला की सभी सीमाओं को सील करके रखा है और हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है.
बता दें कि हिमाचल में कोरना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हो गई है. इनमें से दो की मौत और दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, चार मरीजों का इलाज दिल्ली में चल रहा है. बुधवार को नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 21 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत स्पेशल: गांव में कोई बाहरी व्यक्ति न घुसे, इसलिए युवा खुद कर रहे पहरेदारी