बिलासपुरः कोरोना कर्फ्यू के बीच सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस लोगों को नियमों का पाठ भी पढ़ा रही है. खास बात यह है कि डीएसपी राजकुमार ने कंटेनमेंट जोन सहित अन्य एरिया के निरीक्षण के दौरान लोगों को न केवल नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं बल्कि संकट की इस घड़ी में फ्रंटलाइन में रहकर किसी भी प्रकार की मदद करने का लोग से आह्वान भी किया. उन्होंने लोगों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए कॉल करने को अपना मोबाइल नंबर +91 88946 76662 भी दिया है.
व्यवस्थाओं की खामियों में किया जा रहा सुधार
डीएसपी का कहना है कि यह संकट की घड़ी है और समाज में लोगों को मदद की जरूरत है. इसलिए समय की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवियों व अन्य लोगों को आमजन की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाने की जरूरत है. इसको लेकर डीएसपी राजकुमार ने अपना मोबाइल नंबर +91 88946 76662 भी दिया है. उन्होंने बताया कि गरामोड़ा से लेकर बरमाणा, सलापड़ और नम्होल से लेकर घुमारवीं, डंगार चेक सहित शाहतलाई, नयनादेवी और मलोखर बाग्गा तक पुलिस टीमें फील्ड में डटी हैं. जहां निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जा रही हैं वहां पर व्यवस्थाओं में सुधार करवाया जा रहा है.
कंदरौर में दुकानदारों को नियमों की अवहेलना को लेकर पढ़ाया पाठ
पिछले दिन डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कंदरौर में स्थिति का जायजा ले रहे थे तो कुछ दुकानदारों को नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएसपी राजकुमार ने न केवल दुकानदारों को नियमों का पाठ पढ़ाया बल्कि दुकानों के आगे गोले लगवाकर भविष्य के लिए नसीहत भी दी.
इसी प्रकार जहां भी पुलिस को कोरोना नियमों की पालना में खामियां नजर आ रही हैं. वहां पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो कोरोना संकट का दौर है और ऐसे में हरेक व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले