बिलासपुर: लोहड़ी की रात को बिलासपुर बस अड्डे के समीप नैनो कार में सवार दो लोगों ने नशे की हालत में एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर लगने से घायल हुए युवक की मदद करने की जगह कार सवारों ने उसे बहां से उठाकर बंदलाधार के शिव मंदिर के पास नीचे खाई में फैंक दिया.
युवक को खाई में फेंकने के बाद एक आरोपी ने दिल्ली में रह रहे अपने भाई को इसकी फोन पर जानकारी दे दी. इसके बाद आरोपी के भाई ने सीधे पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. वहीं, पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद बताई गई जगह पर पहुंची. जहां से उन्होंने गहरी खाई से युवक को निकाला और सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. ऐेसे में पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एक युवक को देर रात ही पकड़ लिया. वहीं, खबर लिखे जाने तक दूसरे युवक को गिरफत्तार करने के लिए पुलिस रवाना हो गई थी.
क्या कहते है डीएसपी संजय शर्मा ?
बिलासपुर डीएसपी ने बताया कि दोनो युवकों के खिलाफ मर्डर केस का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि मृत युवक तरेड़ गांव का रहने वाला है. साथ ही जो युवक गाड़ी में सवार थे, वह बागी-बनौला के रहने वाले हैं. पुलिस सारे पहलुओं को देखते हुए मामले की छानबीन कर रही है. एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे युवको पकड़ने के लिए पुलिस रवाना हो गई है.