बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने के बाद अब जिला युवा कांग्रेस कोविड मरीजों व कोविड से निजात पा चुके लोगों को आयुष क्वाथ काढ़ा देगी. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने 1 हजार आयुष क्वाथ काढ़ा भी मंगवा लिए हैं, जिसको अब जल्द ही सदर विस क्षेत्र के पाॅजिटिव मरीजों व कोविड से निजात पा चुके लोगों में बांटा जाएगा.
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में युवा कांग्रेस लगातार जनता की सेवा में लगी हुई है. जहां कहीं भी किसी तरह की मदद की जरूरत जनता को पड़ रही है. युवा कांग्रेस अपने स्तर पर मदद करने का भरपूर प्रयास कर रही है.
हर एक पंचायत को किया जाएगा सैनिटाइज
आशीष ठाकुर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सदर विधानसभा क्षेत्र की हर एक पंचायत को सैनिटाइज किया जाएगा, जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों, युवक मंडलों व युवा कांग्रेस के सदस्यों को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्ज उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन करवाने के लिए उन्होंने 700 लीटर सैनिटाइजर मंगवाया गया था. आज के समय में हर एक पंचायत में सैनिटाइज करने का कार्य प्रगति पर है.
जनता से की ये अपील
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने जनता से भी अपील की है कि समय समय पर आयुष क्वाथ काढ़े का प्रयोग करें और साथ में सरकार की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि जल्द से जल्द कोरोना महामारी से आम जनता को राहत मिल सके. आशीष ठाकुर ने बताया कि सेवा क्रम तब तक जारी रहेगा जब तक देश से कोरोना महामारी खत्म न हो जाए.
ये भी पढ़ें: झंडी मामले में विपक्ष के आरोपों पर पलटवार, सैजल बोले: अंदर सहमति, बाहर विरोध, ये उचित नहीं