बिलासपुर: जिला के बिलासपुर शहर में स्थित बॉस्केटबॉल मैदान में रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
बता दें कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों भाग ले रहे हैं. जिलाभार से महिला और पुरुष वर्ग की करीब 18 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. कार्यक्रम के शुरुआत में जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. जिसके बाद जिला भर से आए खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुभाष ठाकुर ने कहा कि बास्केटबॉल संघ को सरकार की तरफ से 2 रिंग मुहैया करवाए गए हैं, जिसकी राशि तकरीबन 6 लाख रुपये है.