बिलासपुरः शारदीय नवरात्रि को लेकर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंदिर परिसर को सजाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर प्रशासन ने पूरे परिसर को फूल-मालाओं के साथ सजाना भी शुरू कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन अपनी अपनी व्यवस्थाओं को लेकर नई योजनाएं तैयार कर रहा है.
मां के दर्शनों को हिमाचल से ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे करने के लिए मंदिर न्यास और नगर प्रशासन अपने-अपने कार्यों में जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा के हर मांगों को देखते हुए नित नए आयाम तैयार किए जा रहे हैं.
एसडीएम सुभाष गौतम को मेला अधिकारी और डीएसपी संजय शर्मा को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पंजाब के बॉर्डर कोलांवाला टोबा, भाखड़ा बांध और कैंची मोड़ पर चौकसी बढ़ा दी है. इस बार लगभग 600 पुलिस के जवान और गृह रक्षक सेवाएं देंगे.
नैना देवी को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है और सेक्टर एक से पांच में सेक्टर अधिकारी कार्य करेंगे. इन नवरात्रि में 50 सफाई कर्मचारी नगर में सफाई का काम संभालेंगे. परिषद ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि रस्ते की ओर पसरी हुई दुकानों को अपने क्षेत्र में कर लें, ताकि यात्रियों के आने जाने हेतु रास्तों में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
परिषद के अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि गलियों, नालियों और शौचालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए हैं और समय-समय पर कीटनाशक दवाइयां भी परिषद छिड़काव करती रहेगी. उन्होंने सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे घर में ही कूड़ा रखें और परिषद के कर्मचारी स्वयं घर में कूड़ा उठाने आएंगे. कूड़ा गलियों तथा नालियों में न फेंके. पूर्ववत की यात्रियों के सेवा के लिए सुबह आठ बजे से शाम तक रज्जू मार्ग चलेगा.