बिलासपुर: जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र बिलासपुर की ओर से जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अहलूवालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्यक्रम में जिला की बैहनाजट्टा पंचायत के दिव्यांगों को आवश्यकता अनुसार वांछित सहायता उपकरण जैसे व्हील चेयर, स्मॉट केन, बैसाखियां, सीपी चेयर, स्टीक आदि डीडीआरसी के कार्यालय में वितरित किए गए. सहायता उपकरण प्राप्त करने वालों में मुंशी राम सुनिंद्र, रत्नी देवी, शुभम, कार्तिक, सुजल चंदेल, सर्वजीत सिंह, बर्चित्र सिंह और लवली मौजूद रहे.
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अहलूवालिया ने यहां पर उपस्थित दिव्यांगजनों को कोराना वायरस के बारे जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मरीज को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो वह तुरंत अपनी जांच चिकित्सकों के पास करवाएं.
वहीं, केंद्र के नोडल अधिकारी का कहना है कि आगे भी जिला के दिव्यांगजनों को सामान वितरित किए जाएंगे. जिसके लिए जल्द ही आगामी तिथि निर्धारित की जाएगी.
ये भी पढ़े: राजधानी शिमला में कोरोना का खौफ, मंदिरों-बाजारों में घटी लोगों की संख्या