बिलासपुर: पुलिस उप महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मंडी मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को प्रदेश के प्रवेश द्वार गरामौडा में लगाए गए कोविड सहायता कक्ष नाके का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही नाके पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों का हालचाल जाना.
ई-पास पर दर्ज की जा रही गलत जानकारी
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग ई-पास पर अपनी गलत जानकारी दर्ज करवा रहे है, जोकि कानूनी जुर्म है. प्रदेश की सीमाओं पर नाके इस लिए लगाए गए हैं ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश ना करें.
कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में दें अपना सहयोग
वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें. बाहर से आने वाला हर व्यक्ति ई-पास पर अपनी सही जानकारी दे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में अपना पूरा सहयोग दें.
इसके साथ ही प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. बिना वजह घर से बाहर ना निकलें और जरूरी हो तो मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें. ज्यादा भीड़ जमा ना करें.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने सीएम जयराम से फोन पर की बात, पूछा हिमाचल का हाल