बिलासपुर: जिला की एक महिला में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि विभाग द्वारा टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर की गई. रिपोर्ट आने पर महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. महिला सहित परिजनों के भी ब्लड सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रतिदिन प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इस सीजन में पहला मामला बिलासपुर शहर से आया है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में डेंगू कक्ष भी स्थापित किया है,जहां डेंगू से प्रभावित मरीजों को रखा जा रहा है. बिलासपुर एमओएच परविंदर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष बिलासपुर में 2,000 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए थे. जिसके चलते पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आदेशानुसार यहां पुडुचेरी, दिल्ली, कांगड़ा व शिमला के वैज्ञानिक भी दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय सरगम संस्कृति प्रतियोगिता का होगा आयोजन, संस्था अध्यक्ष ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने डेंगू मच्छर के सैंपल भी लिए थे और रिपोर्ट आने पर वैज्ञानिकों ने यह साफ किया था कि जब तक सुचारू रूप से साफ-सफाई नहीं रहेगी तब तक यहां से डेंगू समाप्त नहीं होगा. जिसके चलते विभाग ने बिलासपुर शहर में एपिडेमिक एक्ट लागू भी किया था, जिसमें अगर किसी के घर में डेंगू का लारवा पाया जाता था उन्हें 500 से 5000 रुपये का चालान भी रखा गया था.