बिलासपुर: 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. इसी कड़ी में वीरवार को स्वारघाट क्षेत्र में एक महिला का सफल प्रसव करवाया गया. वीरवार सुबह करीब 9 बजे एंबुलेंस में महिला को प्रसव के लिएअस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान महिला की प्रसव पीड़ा अधिक हो गई जिसको देखते हुए एंबुलेंस में तैनात टीम ने एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया.
जिसके चलते सुबह करीब 10 बजे जकातखाना के पास एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराई गई. जिसमें महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान फुलना देवी है.
महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस स्टाफ का आभार जताया. उधर, 108 एंबुलेंस जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया 108 एंबुलेंस 24 घंटे अपनी सेवा दे रही है. आपातकाल समय में डिलीवरी करवाने के लिए ईएनटी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें: साइबर अपराधों से बिलासपुर पुलिस परेशान, एडवाइजरी जारी कर सावधानी की अपील