ETV Bharat / state

बिलासपुर में जिला स्तरीय NGT की समीक्षा बैठक, DC ने दिए ये निर्देश

डीसी रोहित जम्वाल ने बिलासपुर में एनजीटी के विभिन्न मामलों में गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कचरा प्रबंधन, सीवर मैनेजमेंट, स्लाटर हाउस निरीक्षण और अवैध खनन पर विशेष चर्चा की गई.

DC bilaspur meeting
DC bilaspur meeting
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:20 PM IST

बिलासपुर: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के विभिन्न मामलों में गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की डीसी रोहित जम्वाल ने अध्यक्षता की. डीसी रोहित जम्वाल ने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के साथ-साथ ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की नितांत आवश्यकता है. जिस के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सुनियोजित तरीके से कार्यों को अंजाम दें.

प्लास्टिक, ग्लास और ई-वेस्ट मैनेजमेंट के लिए करें योजना तैयार

डीसी बिलासपुर ने कहा कि ठोस और तरल कचरे के निष्पादन के लिए प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण के साथ प्लास्टिक, ग्लास और ई-वेस्ट जिसमें ईलेक्ट्रोनिक उपकरण के एकत्रिकरण के लिए भी उचित योजना तैयार करें. जिससे ठोस, तरल व ई वेस्ट का निस्तारण सही ढंग से किया जा सके. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश कि ग्रामीण स्तर पर भी इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए लोगों को जागरूक करें.

स्लाटर हाऊस की भी हो नियमित जांच

संबंधित विभाग स्लाटर हाऊस का नियमित रूप से निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करेंगे. अवैध खनन पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि अभी तक 16 लाख 65 हजार के करीब जुर्माना वसूला गया.

1 लाख 20 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित

डीएफओ ने बताया कि विभाग द्वारा हरित आवरण के संरक्षण व सवंर्धन कार्य के लिए 1 लाख 20 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त बिलासपुर शहर में प्रस्तावित सीवरेज निकासी, प्रबंधन को भी लागू करने बारे विस्तृत रूप में चर्चा की गई और जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण को ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन की ओर अधिक सशक्त बनाने के भी निर्देश किए गए.

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन मंडल अधिकारी, सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

पढ़ें: कोरोना काल में महिला शिक्षकों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब किया जाएगा सम्मानित

बिलासपुर: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के विभिन्न मामलों में गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की डीसी रोहित जम्वाल ने अध्यक्षता की. डीसी रोहित जम्वाल ने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के साथ-साथ ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की नितांत आवश्यकता है. जिस के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सुनियोजित तरीके से कार्यों को अंजाम दें.

प्लास्टिक, ग्लास और ई-वेस्ट मैनेजमेंट के लिए करें योजना तैयार

डीसी बिलासपुर ने कहा कि ठोस और तरल कचरे के निष्पादन के लिए प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण के साथ प्लास्टिक, ग्लास और ई-वेस्ट जिसमें ईलेक्ट्रोनिक उपकरण के एकत्रिकरण के लिए भी उचित योजना तैयार करें. जिससे ठोस, तरल व ई वेस्ट का निस्तारण सही ढंग से किया जा सके. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश कि ग्रामीण स्तर पर भी इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए लोगों को जागरूक करें.

स्लाटर हाऊस की भी हो नियमित जांच

संबंधित विभाग स्लाटर हाऊस का नियमित रूप से निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करेंगे. अवैध खनन पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि अभी तक 16 लाख 65 हजार के करीब जुर्माना वसूला गया.

1 लाख 20 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित

डीएफओ ने बताया कि विभाग द्वारा हरित आवरण के संरक्षण व सवंर्धन कार्य के लिए 1 लाख 20 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त बिलासपुर शहर में प्रस्तावित सीवरेज निकासी, प्रबंधन को भी लागू करने बारे विस्तृत रूप में चर्चा की गई और जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण को ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन की ओर अधिक सशक्त बनाने के भी निर्देश किए गए.

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन मंडल अधिकारी, सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

पढ़ें: कोरोना काल में महिला शिक्षकों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब किया जाएगा सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.