ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल में जुलाई से मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, 5 सालों से खराब पड़ी थी मशीन - अलट्रासाउंड मशीन बिलासपुर अस्पताल

बिलासपुर अस्पताल में अब पांच सालों बाद सीटी स्कैन की 3 करोड़ रूपये की मशीन स्थापित होने जा रही है. वीरवार शाम टीम ने इस मशीन को स्थापित करने के लिए अस्पताल का विजिट भी किया है. 1 जुलाई से इसे शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहां पर शुरू हो गई है. अब सप्ताह में दो दिन 50 से अधिक अल्ट्रासाउंड यहां किए जा रहे हैं. अब गर्भवती महिलाओं को भी इसका अधिक लाभ मिल रहा है.

ct scan machine   Bilaspur hospital
फोटो.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:21 PM IST

बिलासपुर: पांच सालों से अधिक समय से जिला अस्पताल बिलासपुर में खराब पड़ी सीटी स्कैन के कारण परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. बिलासपुर अस्पताल में अब पांच सालों बाद सीटी स्कैन की 3 करोड़ रूपये की मशीन स्थापित होने जा रही है.

वीरवार शाम टीम ने इस मशीन को स्थापित करने के लिए अस्पताल का विजिट भी किया है. अस्पताल प्रबंधन ने मशीन को लगाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. जानकारी देते हुए बिलासपुर एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि सोमवार से इस मशीन को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 1 जुलाई से इस मशीन को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा अस्पताल में मिल सके. मशीन के शुरू होने के बाद लोगों को अस्पताल में भारी भरकम फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.

पांच से खराब थी पुरानी मशीन

बता दें कि लगभग पांच सालों से अधिक समय से जिला अस्पताल बिलासपुर में सिटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. सीटी स्कैन मशीन को शुरू करवाने के लिए कई बार अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी हुए. कुछ संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अनशन पर बैठकर धरना भी दिया था.

वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पुरानी मशीन खराब पड़ी है, ऐसे में अगर पुरानी मशीन की मरम्मत करवाई जाती तो इसका खर्चा भी अधिक आता और फिर से मशीन में कुछ न कुछ खराबी होने की वजह से सेवाएं प्रभावित हो सकती थी.

अल्ट्रासाउंड सुविधा भी शुरू

बिलासपुर एमएस डॉ. एनके भारद्वाज का कहना है कि एम्स के विशेषज्ञ भी अब जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहां पर शुरू हो गई है. अस्पताल में कुछ समय से विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के चलते अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद थी. एम्स प्रबंधन की ओर से विशेषज्ञ भेजने के बाद अब सप्ताह में दो दिन 50 से अधिक अल्ट्रासाउंड यहां किए जा रहे हैं. अब गर्भवती महिलाओं को भी इसका अधिक लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः- रामपुर में सड़क हादसा: एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर: पांच सालों से अधिक समय से जिला अस्पताल बिलासपुर में खराब पड़ी सीटी स्कैन के कारण परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. बिलासपुर अस्पताल में अब पांच सालों बाद सीटी स्कैन की 3 करोड़ रूपये की मशीन स्थापित होने जा रही है.

वीरवार शाम टीम ने इस मशीन को स्थापित करने के लिए अस्पताल का विजिट भी किया है. अस्पताल प्रबंधन ने मशीन को लगाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. जानकारी देते हुए बिलासपुर एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि सोमवार से इस मशीन को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 1 जुलाई से इस मशीन को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा अस्पताल में मिल सके. मशीन के शुरू होने के बाद लोगों को अस्पताल में भारी भरकम फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.

पांच से खराब थी पुरानी मशीन

बता दें कि लगभग पांच सालों से अधिक समय से जिला अस्पताल बिलासपुर में सिटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. सीटी स्कैन मशीन को शुरू करवाने के लिए कई बार अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी हुए. कुछ संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अनशन पर बैठकर धरना भी दिया था.

वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पुरानी मशीन खराब पड़ी है, ऐसे में अगर पुरानी मशीन की मरम्मत करवाई जाती तो इसका खर्चा भी अधिक आता और फिर से मशीन में कुछ न कुछ खराबी होने की वजह से सेवाएं प्रभावित हो सकती थी.

अल्ट्रासाउंड सुविधा भी शुरू

बिलासपुर एमएस डॉ. एनके भारद्वाज का कहना है कि एम्स के विशेषज्ञ भी अब जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहां पर शुरू हो गई है. अस्पताल में कुछ समय से विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के चलते अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद थी. एम्स प्रबंधन की ओर से विशेषज्ञ भेजने के बाद अब सप्ताह में दो दिन 50 से अधिक अल्ट्रासाउंड यहां किए जा रहे हैं. अब गर्भवती महिलाओं को भी इसका अधिक लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः- रामपुर में सड़क हादसा: एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.