ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेश चंदेल का फूंका पुतला, बिलासपुर से बंबर ठाकुर को टिकट देने की मांग

बंदला और सिहड़ा पंचायत में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरेश चंदेल का फूंका पुतला. बंबर ठाकुर को टिकट देने का किया पार्टी हाईकमान से किया अनुरोध.

सुरेश चंदेल का पुतला फूंकते कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 3:34 PM IST

बिलासपुर: जिले के बंदला और सिहड़ा पंचायत में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरेश चंदेल का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी सुरेश चंदेल को टिकट देती है तो सिहड़ा बूथ से कोई कार्यकर्ता काम नहीं करेगा और सुरेशचंदेल का विरोध करेंगे.

congress workers protest against suresh chandel in bilaspur
सुरेश चंदेल का पुतला फूंकते कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुरेश चंदेल को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में हराया हो वो लोकसभा चुनाव में कैसे जीत पाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सुरेश चंदेल के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के वीडियो द्वारा सब जगह प्रचार किया था, ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्ति को कैसे पार्टी हाईकमान टिकट दे सकती है.

कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया है कि सुरेश चंदेल को टिकट न देकर बंबर ठाकुर को टिकट दिया जाए ताकि सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली जा सके.

इस मौके पर देसराज सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, बलदेव ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस, हीरा पाल उपप्रधान सिहड़ा पंचायत, माया देवी महासचिव महिला कांग्रेस सदर आदि मौजूद रहे.

सुरेश चंदेल का पुतला फूंकते कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता

सुरेश चंदेल का विरोध

वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की कांग्रेस में एंट्री को लेकर उनका विरोध तेज हो गया है. मंगलवार को जिला और सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नुमाइंदों ने दो टूक कहा है कि पैराशूटी नेता किसी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. उनके कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही विरोध की चिंगारियां भड़कने लगी हैं.

कांग्रेस नेताओं ने का कहना है कि पार्टी के पास कर्मठ व समर्पित योद्धाओं की कोई कमी नहीं है. अकेले बिलासपुर जिला से ही वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर, राजेश धर्माणी और बंबर ठाकुर संसदीय चुनाव में जीतने की क्षमता रखते हैं. कांग्रेस से किसी भी प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए, कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर उसके लिए काम करेंगे. पैराशूटी नेता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

बिलासपुर: जिले के बंदला और सिहड़ा पंचायत में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरेश चंदेल का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी सुरेश चंदेल को टिकट देती है तो सिहड़ा बूथ से कोई कार्यकर्ता काम नहीं करेगा और सुरेशचंदेल का विरोध करेंगे.

congress workers protest against suresh chandel in bilaspur
सुरेश चंदेल का पुतला फूंकते कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुरेश चंदेल को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में हराया हो वो लोकसभा चुनाव में कैसे जीत पाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सुरेश चंदेल के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के वीडियो द्वारा सब जगह प्रचार किया था, ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्ति को कैसे पार्टी हाईकमान टिकट दे सकती है.

कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया है कि सुरेश चंदेल को टिकट न देकर बंबर ठाकुर को टिकट दिया जाए ताकि सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली जा सके.

इस मौके पर देसराज सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, बलदेव ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस, हीरा पाल उपप्रधान सिहड़ा पंचायत, माया देवी महासचिव महिला कांग्रेस सदर आदि मौजूद रहे.

सुरेश चंदेल का पुतला फूंकते कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता

सुरेश चंदेल का विरोध

वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की कांग्रेस में एंट्री को लेकर उनका विरोध तेज हो गया है. मंगलवार को जिला और सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नुमाइंदों ने दो टूक कहा है कि पैराशूटी नेता किसी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. उनके कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही विरोध की चिंगारियां भड़कने लगी हैं.

कांग्रेस नेताओं ने का कहना है कि पार्टी के पास कर्मठ व समर्पित योद्धाओं की कोई कमी नहीं है. अकेले बिलासपुर जिला से ही वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर, राजेश धर्माणी और बंबर ठाकुर संसदीय चुनाव में जीतने की क्षमता रखते हैं. कांग्रेस से किसी भी प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए, कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर उसके लिए काम करेंगे. पैराशूटी नेता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Mar 27, 2019, 1:55 PM
Subject: सुरेश चंदेल का किया जा रहा है बिलासपुर में विरोध
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


पूर्व सांसद सुरेश चंदेल का कांग्रेश  से लोक सभा टिकट  को लेकर बिलासपुर कांग्रेश मैं फूटा गुसा व जगह जगह पर किया जा रहा है सुरेश चंदेल का विरोध 
बंदला और सिहडा पंचायत में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरेश चन्देल का पुतला फूंका तथा ये भी बताया  की यदि पार्टी सुरेश चंदेल को टिकट देती है तो सिहड़ा बूथ से कोई कार्यकर्ता काम नहीं करेगा,और सुरेश  चन्देल का विरोध करेंगे

कार्य करतों का कहना है कि जिस सुरेश चंदेल को पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में हराया हो वो लोकसभा चुनाव में कैसे जीत पायेगा,और चुनाव प्रचार में सुरेश चंदेल के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने भ्रस्टाचार के वीडियो द्वारा सब जगह प्रचार किया था,ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्ति को कैसे पार्टी हइकमान टिकट दे सकती है,ईसलिए पार्टी हइकमान से अनुरोध किया है कि सुरेश चन्देल को टिकट न देकर बम्बर ठाकुर को दिया जाए ,ताकि सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली जा सके।इस मौके पर देसराज सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, बलदेव ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस, हीरा पाल उपप्रधान सिहड़ा पंचायत,माया देवी महासचिव महिला कांग्रेस सदर,रतन लाल,सुरजीत, हंसराज,बाबू राम,घुंगर राम,बुद्धि राम,अंजना देवी आदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.