बिलासपुर: जिले के बंदला और सिहड़ा पंचायत में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरेश चंदेल का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पार्टी सुरेश चंदेल को टिकट देती है तो सिहड़ा बूथ से कोई कार्यकर्ता काम नहीं करेगा और सुरेशचंदेल का विरोध करेंगे.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुरेश चंदेल को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में हराया हो वो लोकसभा चुनाव में कैसे जीत पाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सुरेश चंदेल के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के वीडियो द्वारा सब जगह प्रचार किया था, ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्ति को कैसे पार्टी हाईकमान टिकट दे सकती है.
कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया है कि सुरेश चंदेल को टिकट न देकर बंबर ठाकुर को टिकट दिया जाए ताकि सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली जा सके.
इस मौके पर देसराज सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, बलदेव ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस, हीरा पाल उपप्रधान सिहड़ा पंचायत, माया देवी महासचिव महिला कांग्रेस सदर आदि मौजूद रहे.
सुरेश चंदेल का विरोध
वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की कांग्रेस में एंट्री को लेकर उनका विरोध तेज हो गया है. मंगलवार को जिला और सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नुमाइंदों ने दो टूक कहा है कि पैराशूटी नेता किसी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. उनके कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही विरोध की चिंगारियां भड़कने लगी हैं.
कांग्रेस नेताओं ने का कहना है कि पार्टी के पास कर्मठ व समर्पित योद्धाओं की कोई कमी नहीं है. अकेले बिलासपुर जिला से ही वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर, राजेश धर्माणी और बंबर ठाकुर संसदीय चुनाव में जीतने की क्षमता रखते हैं. कांग्रेस से किसी भी प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए, कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर उसके लिए काम करेंगे. पैराशूटी नेता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.