बिलासपुर: प्रदेश सरकार जहां धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कर रही है. वहीं, गुरुवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने प्रदेश सराकर व मोदी सरकार का बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर विरोध किया. बड़सर विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल की अगुवाई में जिला कांग्रेस ने बिलासपुर के शहीद स्मारक के पास मोदी सरकार का पुतला जलाया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कमुकी भी हुई. कांग्रेस ने इस बीच मोदी सरकार पर बेरोजगारी और घोटाला करने का आरोप लगाया.
विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाहरी राज्य के लोगों को रोजगार दे रही है. वहीं, प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है.