ETV Bharat / state

घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग - Youth Congress Bilaspur

गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना में हुई झड़प से प्रदेश के लोगों में आक्रोश है. इसी के चलते आज घुमारवीं बिलासपुर युवा कांग्रेस ने गांधी चौक पर चीन का पुतला जलाया और केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि वह इस मसले पर सख्त रुख अख्तियार करें.

Congress protest in Ghumarwin
चीन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:59 PM IST

बिलासपुर: युवा कांग्रेस बिलासपुर ने आज घुमारवीं के गांधी चौक पर चीन का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से चीन के प्रति कड़े कदम उठाने की मांग की है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा की चीन सीमा विवाद पर तनाव व युद्ध की स्थिति किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर डी- एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों की झड़प होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वीडियो

राजेश धर्माणी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस मसले पर सख्त रुख अख्तियार करें. साथ ही चीन से आयात और निर्यात दोनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर संकट आने पर प्रदेश के जांबाज वीरों ने अपनी शहादत देकर फौलादी हौसलों से देश को रूबरू करवाया है. भारत चीन सीमा पर शुरू हुए संघर्ष में भोरंज के 21 साल के जांबाज योद्धा अंकुश ठाकुर ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत देकर हिमाचली वीरता को साबित किया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर के पांच छात्रों ने चमकाया नाम, टॉप-10 में भी मारी बाजी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भोरंज के इस वीर सपूत की शहादत का महत्व केंद्र सरकार समझे. ऐसे में केंद्र सरकार को अपने वादे पर कायम रहते हुए सख्त रुख अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई ये हिंसक झड़प आश्चर्यजनक है. चूंकि इस प्रकरण पर पूरी तरह से सही जानकारी के अभाव में जनता असमंजस में दिखाई पड़ रही है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस घटना का उन्हें उचित विवरण मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: झंडूता युकां ने स्वास्थ्य घोटाले पर SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, CM से इस्तीफे की मांग

बिलासपुर: युवा कांग्रेस बिलासपुर ने आज घुमारवीं के गांधी चौक पर चीन का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से चीन के प्रति कड़े कदम उठाने की मांग की है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा की चीन सीमा विवाद पर तनाव व युद्ध की स्थिति किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर डी- एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों की झड़प होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वीडियो

राजेश धर्माणी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस मसले पर सख्त रुख अख्तियार करें. साथ ही चीन से आयात और निर्यात दोनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर संकट आने पर प्रदेश के जांबाज वीरों ने अपनी शहादत देकर फौलादी हौसलों से देश को रूबरू करवाया है. भारत चीन सीमा पर शुरू हुए संघर्ष में भोरंज के 21 साल के जांबाज योद्धा अंकुश ठाकुर ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत देकर हिमाचली वीरता को साबित किया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर के पांच छात्रों ने चमकाया नाम, टॉप-10 में भी मारी बाजी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भोरंज के इस वीर सपूत की शहादत का महत्व केंद्र सरकार समझे. ऐसे में केंद्र सरकार को अपने वादे पर कायम रहते हुए सख्त रुख अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई ये हिंसक झड़प आश्चर्यजनक है. चूंकि इस प्रकरण पर पूरी तरह से सही जानकारी के अभाव में जनता असमंजस में दिखाई पड़ रही है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस घटना का उन्हें उचित विवरण मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: झंडूता युकां ने स्वास्थ्य घोटाले पर SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, CM से इस्तीफे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.