घमुारवीं: थाना भराड़ी के तहत एक पशु चिकित्सक के ऊपर उसी के चिकित्सालय में तैनात एक महिला फार्मासिस्ट ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत थाना भराड़ी में दर्ज करवाई है. फार्मासिस्ट महिला ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी के दौरान पशु चिकित्सालय में तैनात पशु चिकित्सक ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की है.
जबरन कार में बिठाया: उसने बताया कि 20 जनवरी को जब वह गांव में पशु की जांच के लिए जा रही थी, इस दौरान पशु चिकित्सक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. उसके बाद जब वह वापस गांव की ओर जा रही थी तो आरोपी चिकित्सक कार लेकर आया और उसे जबरन कार में बिठा लिया. उसके बाद उसे बिलासपुर ले जाने की बात करने लगा, पीड़िता ने बताया कि इस घटना का उसने वीडियो भी बनाया है.
मोबाइल छीन लिया: यही नहीं इसके बाद महिला फार्मासिस्ट ने आरोप लगाया कि जब इस घटना को लेकर उसने अधिकारियों को फोन करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका फोन छीन लिया. जब महिला ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी तब जाकर उसे कार से उतारा गया. इसके बाद उसने थाना भराड़ी में आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है. भराड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.