बिलासपुरः नगर परिषद बिलासपुर कूड़ा डंपिंग साइट मामले को लेकर शनिवार को आखिरी बैठक करेगा. नप बिलासपुर कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि बामटा पंचायत प्रधान के साथ शनिवार को अंतिम बैठक की जाएगी. बैठक में डंपिंग साइट मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी.
नप कार्यकारी अध्यक्षा उर्वशी वालिया ने कहा कि इस बैठक में यह मामला नहीं सुलझता है तो विभाग अगली प्रशासनिक कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा. नगर परिषद शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस दल के साथ डंपिंग साइट खेरिया पर भी जाएगा.
बता दें कि नगर परिषद ने नौ लाख की लागत से आधुनिक मशीन भी इस डंपिंग साइट के लिए खरीद ली है. इस मशीन के माध्यम से गीले व सूखे कूड़े का निष्पादन किया जाना था, लेकिन डंपिंग साइट पर ग्रामीणों ने विरोद्ध करते हुए ताला लगा दिया है. जिसके बाद डंपिंग साइट पर मशीन लगाने पर भी नगर परिषद कार्य शुरू नहीं कर पाई है.
नप कार्यकारी अध्यक्षा ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी मशीन को बिजली का कनेक्शन देने के लिए आए थे, लेकिन डंपिंग साइट पर ग्रामीणों ने इन कर्मचारियों को भी भगा दिया. जिस कारण अभी तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं दिया गया है.