ETV Bharat / state

नगर परिषद बिलासपुर डंपिंग साइट मामले को लेकर करेगा आखिरी बैठक, पुलिस दल भी होगा मौजूद - बिलासपुर न्यूज

नगर परिषद बिलासपुर के लिए डंपिंग साइट का मामला काफी समय से लटका हुआ है. इस मामले को लेकर नप बिलासपुर बामटा पंचायत प्रधान के साथ अंतिम बैठक करेगा. नगर परिषद शनिवार को पुलिस दल के साथ डंपिंग साइट पर जाएगा.

dumping site issue bilaspur
नप बिलासपुर डंपिंग साइट मामले को लेकर करेगा आखिरी बैठक
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:48 PM IST

बिलासपुरः नगर परिषद बिलासपुर कूड़ा डंपिंग साइट मामले को लेकर शनिवार को आखिरी बैठक करेगा. नप बिलासपुर कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि बामटा पंचायत प्रधान के साथ शनिवार को अंतिम बैठक की जाएगी. बैठक में डंपिंग साइट मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

नप कार्यकारी अध्यक्षा उर्वशी वालिया ने कहा कि इस बैठक में यह मामला नहीं सुलझता है तो विभाग अगली प्रशासनिक कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा. नगर परिषद शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस दल के साथ डंपिंग साइट खेरिया पर भी जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि नगर परिषद ने नौ लाख की लागत से आधुनिक मशीन भी इस डंपिंग साइट के लिए खरीद ली है. इस मशीन के माध्यम से गीले व सूखे कूड़े का निष्पादन किया जाना था, लेकिन डंपिंग साइट पर ग्रामीणों ने विरोद्ध करते हुए ताला लगा दिया है. जिसके बाद डंपिंग साइट पर मशीन लगाने पर भी नगर परिषद कार्य शुरू नहीं कर पाई है.

नप कार्यकारी अध्यक्षा ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी मशीन को बिजली का कनेक्शन देने के लिए आए थे, लेकिन डंपिंग साइट पर ग्रामीणों ने इन कर्मचारियों को भी भगा दिया. जिस कारण अभी तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं दिया गया है.

बिलासपुरः नगर परिषद बिलासपुर कूड़ा डंपिंग साइट मामले को लेकर शनिवार को आखिरी बैठक करेगा. नप बिलासपुर कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि बामटा पंचायत प्रधान के साथ शनिवार को अंतिम बैठक की जाएगी. बैठक में डंपिंग साइट मामला सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

नप कार्यकारी अध्यक्षा उर्वशी वालिया ने कहा कि इस बैठक में यह मामला नहीं सुलझता है तो विभाग अगली प्रशासनिक कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा. नगर परिषद शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस दल के साथ डंपिंग साइट खेरिया पर भी जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि नगर परिषद ने नौ लाख की लागत से आधुनिक मशीन भी इस डंपिंग साइट के लिए खरीद ली है. इस मशीन के माध्यम से गीले व सूखे कूड़े का निष्पादन किया जाना था, लेकिन डंपिंग साइट पर ग्रामीणों ने विरोद्ध करते हुए ताला लगा दिया है. जिसके बाद डंपिंग साइट पर मशीन लगाने पर भी नगर परिषद कार्य शुरू नहीं कर पाई है.

नप कार्यकारी अध्यक्षा ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी मशीन को बिजली का कनेक्शन देने के लिए आए थे, लेकिन डंपिंग साइट पर ग्रामीणों ने इन कर्मचारियों को भी भगा दिया. जिस कारण अभी तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं दिया गया है.

Intro:-शनिवार की मीटिंग सुलझाएगी नप डंपिंग साइट का मामला
-पुलिस दल के साथ शनिवार 12 बजे डंपिंग साइट पर पहुंचने प्रशाशन
-पंचायत प्रधान के साथ बातचीत करने के बाद निर्णय आएगा सामने
-9 लाख ली मशीन भी नप परिसर में फांक रही धूल

बिलासपुर।
नगर परिषद बिलासपुर की डंपिंग साइट का मामला शनिवार को होने वाली बैठक में सुलझाया जाएगा। इस बात का अंदेशा नप की कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने लगाया है। उनका कहना है कि बामटा पंचायत प्रधान के साथ शनिवार को अंतिम बैठक करने जा रहे हैं। अगर इस बैठक में यह मामला नहीं सूलझता है तो विभाग आगामी प्रशासनिक कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगा। नगर परिषद शनिवार को दोपहर 12:00 बजे पुलिस दल के साथ डंपिंग साइट खेरिया में जाएगा। जिसके बाद आगामी के निर्णय सामने आएगा। उसके बाद ही प्रशासन यहां पर कार्य शुरू कर पाएगा।



Body:आपको बता दें कि नगर परिषद ने नौ लाख की लागत से आधुनिक मशीन भी इस डंपिंग साइट के लिए खरीद ली है। इस मशीन के माध्यम से गिला व सूखे कूड़े का निष्पादन किया जाएगा। परंतु यहां डंपिंग साइट पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ताले के बाद यहां पर मशीन लगाने पर भी असमर्थ साबित हो रही है। वहीं अब कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने ₹9 लाख की लागत से यह मशीन खरीदी है। परंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण यह मशीन नहीं लग पा रही है।

बाइट...
उर्वशी वालिया, नप कार्यकारी अध्यक्ष।


Conclusion:वहीं उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड की ओर से कुछ दिन पहले ही यहां पर कर्मचारी 3 फेस बिजली का खंबा लगाने के लिए आए थे। ताकि इस मशीन को बिजली का कनेक्शन दिया जा सके। लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने इन कर्मचारियों को भी यहां से भगा दिया बजिसके कारण यहां पर बिजली का कनेक्शन सही तो मशीन नहीं लग पा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.