बिलासपुर: प्रदेश के शक्तिपीठों पर प्राचीन परंपराओं के मुताबिक बुधवार यानी 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान माता के दर्शन नहीं हो पाएंगे.
वहीं, इसके चलते मंदिर की साफ सफाई की गई. साथ ही माता के गर्भ गृह को भी सेनिटाइज किया गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में लॉकडाउन के साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं इससे पहले ही प्रदेश में शक्तिपीठों को बंद कर दिया गया था. ऐसे में श्रद्धालुओं को इस साल चैत्र नवरात्रि में शक्तिपीठों में माता के दर्शन नहीं हो सकेंगे. श्रद्धालुओं को घर पर ही माता की पूजा अर्चना करनी पड़ेगी. हालांकि प्रशासन के आदेशानुसार पुजारी मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरसः बिलासपुर में तुरंत प्रभाव से कर्फ्यू लागू