ETV Bharat / state

Cement Price Himachal: हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम, अब प्रति बैग देने होंगे इतने रुपये - cement himachal pradesh

हिमाचल में एक बार फिर सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि सभी सीमेंट कंपनियों ने 5 रुपये प्रति बैग बढ़ाए हैं. कितने का मिलेगा अब सीमेंट का बैग ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Cement prices himachal) (cement prices hike hp) (cement prices increased himachal) (cement himachal pradesh).

Cement prices himachal
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 5:10 PM IST

बिलासपुर: सूबे में एक महीने के भीतर सीमेंट के दो बार दाम बढ़ने से लोगों की जेब में इसका खासा असर पड़ने वाला है. पांच रुपये प्रति बैग दाम बढ़ने से अब एक सीमेंट का बैग 440 से 445 रुपये हो गया है. यह दाम हिमाचल में लोगों को अब सीमेंट के देने होंगे. यहीं नहीं, यह दाम सिर्फ ACC ही नहीं बल्कि प्रदेश में चल रही सभी सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए हैं. जिससे अब सीधे तौर पर लोगों को निर्माण कार्य करने का खर्चा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! हिमाचल में स्कूल प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ, HPPSC ने की 585 पदों के लिए अधिसूचना जारी

जानकारी के अनुसार एसीसी सीमेंट का दाम 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है. वहीं, एसीसी गोल्ड के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं. साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है. अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं. अंबुजा सीमेंट के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Shimla Jail Fight: शिमला जेल में कैदियों के दो गुटों में लड़ाई, बीच-बचाव करने आए डिप्टी जेलर की हुई धुनाई

इससे पहले सिंतबर महीने में 10 रूपये प्रति बैग बढ़ाया गया था और एक माह के भीतर पांच रुपये और बढ़ाने से यह फैसला लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. जानकारी देते हुए ACC सीमेंट विक्रेता बिलासपुर किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर व सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता बरूर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं. अंबुजा सीमेंट विक्रेता नवभारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

बिलासपुर: सूबे में एक महीने के भीतर सीमेंट के दो बार दाम बढ़ने से लोगों की जेब में इसका खासा असर पड़ने वाला है. पांच रुपये प्रति बैग दाम बढ़ने से अब एक सीमेंट का बैग 440 से 445 रुपये हो गया है. यह दाम हिमाचल में लोगों को अब सीमेंट के देने होंगे. यहीं नहीं, यह दाम सिर्फ ACC ही नहीं बल्कि प्रदेश में चल रही सभी सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए हैं. जिससे अब सीधे तौर पर लोगों को निर्माण कार्य करने का खर्चा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! हिमाचल में स्कूल प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ, HPPSC ने की 585 पदों के लिए अधिसूचना जारी

जानकारी के अनुसार एसीसी सीमेंट का दाम 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है. वहीं, एसीसी गोल्ड के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं. साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है. अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं. अंबुजा सीमेंट के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Shimla Jail Fight: शिमला जेल में कैदियों के दो गुटों में लड़ाई, बीच-बचाव करने आए डिप्टी जेलर की हुई धुनाई

इससे पहले सिंतबर महीने में 10 रूपये प्रति बैग बढ़ाया गया था और एक माह के भीतर पांच रुपये और बढ़ाने से यह फैसला लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. जानकारी देते हुए ACC सीमेंट विक्रेता बिलासपुर किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर व सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता बरूर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं. अंबुजा सीमेंट विक्रेता नवभारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

Last Updated : Oct 17, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.