बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में नगर निगम और पंचायती राज के चुनावों को जहां हिमाचल सरकार के लिए विधानसभा चुनावों का सेमी फाइनल माना जा रहा है. वहीं पर नेता और प्रत्याशी पूरी जोर आजमाइश से मैदान में डटे हैं.
भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे प्रत्याशी
इसी कड़ी में कई प्रत्याशी जनता के बीच जाने से पहले भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गर्मा रहा है. प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियों का समर्थन लेकर चुनाव मैदान में डटे हैं. इसके साथ-साथ भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए सर्वप्रथम मंदिर में पहुंच रहे हैं. पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया जा रहा है ताकि इस पंचायती राज के महाकुंभ में वह अपनी जीत दर्ज कर सकें. जिससे भगवान का आशीर्वाद भी मिले और जनता का आशीर्वाद भी.
विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल
हालांकि हिमाचल प्रदेश में सरकार के 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं. चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है. एसे में हिमाचल प्रदेश में नगर निगम और पंचायती राज के चुनावों को विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.