बिलासपुर: एसीसी सीमेंट के बरमाणा और अंबुजा सीमेंट के दाड़लाघाट प्लांट को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया (Adani Group stopped work at Acc plant Barmana) है. जिससे 15 हजार के करीब परिवारों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. दोनों प्लांट में अनिश्चित काल के लिए सभी गतिविधियां बंद करने की घोषणा से कर्मचारी और अन्य वर्कर परेशान हैं. बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से दाड़लाघाट प्लांट में इस तरह की हलचल चल रही थी.
बुधवार देर शाम को कंपनी प्रबंधन ने प्लांट को बंद करने के फरमान जारी किए थे. उधर, अदाणी समूह की एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा के प्लांट हेड ने बुधवार शाम को नोटिस जारी कर वीरवार से फैक्ट्री में अनिश्चित काल के लिए सभी गतिविधियां बंद करने की घोषणा की थी. एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा से बिलासपुर और प्रदेश के करीब 3,800 ट्रक ऑपरेटर जुड़े हुए हैं. (Acc Cement Factory Barmana Bilaspur).
इनमें द बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर परिवहन सहकारी सभा के 2,300 ट्रक चालक माल ढुलाई कर अपना परिवार पालते हैं. वहीं, पूर्व सैनिक सभा के 1,500 ट्रक यहां ऑपरेट कर रहे हैं. अगर प्लांट बंद होता है तो 3,800 ट्रक ऑपरेटर बेरोजगार हो जाएंगे. इसके अलावा 3,800 चालक, 1,500 परिचालकों पर भी बेरोजगारी की तलवार लटक रही है. फैक्ट्री बंद होने से बिलासपुर से स्वारघाट तक करीब 600 मेकेनिक और टायर पंचर का काम करने वालों की रोजी-रोटी इन्हीं ट्रकों से चलती है.
इसके अलावा क्षेत्र में ढाबा चलाने वालों की रोजी-रोटी पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. कंपनी में 530 नियमित कर्मचारी और 450 कर्मचारी ठेके पर हैं. फैक्ट्री बंद होने से इन सभी पर रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा. करीब पांच माह पहले ही अदाणी समूह ने एसीसी इकाई को टेकओवर किया था. जिसके बाद एसीसी और ट्रक ऑपरेटर के बीच हुए 15 हजार मीट्रिक टन माल ढुलाई के समझौते को कम कर 5 हजार मीट्रिक टन कर दिया गया था. जिसका ऑपरेटरों ने जमकर विरोध किया था. अब कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को भी काम पर न आने का नोटिस जारी किया है.(Cement issues in Himachal)(Prices of cement in Himachal).
ये भी पढे़ं: सोलन में अंबुजा सीमेंट प्लांट भी अनिश्चित काल के लिए बंद, हजारों परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट