बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्वारघाट के पास गंभर पुल नामक स्थान पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में बस ड्राइवर समेत चार सवारियों को चोटें आई हैं.
हादसे में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. दोनों तरफ से काफी देर तक वाहनों की आवजाही बंद रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों की आवाजाही बहाल करवाई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस बिलासपुर की ओर से जा रही थी. वहीं, दूसरी दिशा से आ रहा ट्रक ओवरटेकर कर रहा था, जिस वजह से ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया है.