बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सरकारी डिपुओं में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी डिपुओं में मिल रही खाद्य सामग्री में मिट्टीऔर कंकरीट की मिलावट की जा रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
चहेतों को टेंडर देने का आरोप
बंबर ठाकुर ने कहा कि लोग सरकारी डिपुओं में मिल रहे नमक में बार-बार रेत आने की शिकायत कर रहे हैं. बंबर ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नमक की थैली लेकर भी पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा सरकार अपने चहेतों को सप्लाई के टेंडर दे देती है. जिसके बाद ठेकेदार मुनाफा कमाने के लिए मिलावट करते हैं और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है. उन्होंने कहा कि मिलावट से लोगों के सवास्थ्य के साथ खिलवा़ड़ किया जा रहा है. मिलावटी चीजों से लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ रहा है.
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
बंबर ठाकुर ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी डिपुओं के राशन में मिलावट होरही है. ना तो सरकार और नही खाद्य मंत्री का कोई ध्यान इस ओर नहीं है, जिससे साफ पता लगता है कि सरकार अपने लोगों को टेंडर देकर मुनाफा कमाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जल्द सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.