घुमारवीं: खेलो इंडिया की तर्ज पर घुमारवीं में जल्द ही बॉक्सिंग अकादमी (Boxing Academy will open in Ghumarwin) की स्थापना की जाएगी. जिससे क्षेत्र के सभी युवा बॉक्सिंग के गुर सीख कर अपना भविष्य संवार सकेंगे. यह जानकारी रविवार को घुमारवीं में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीसीसीआई के सीनियर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य विशाल जगोता ने दी. विशाल जगोता ने बताया कि मसौर गांव के गौरव ठाकुर ने अकादमी की स्थापना करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि गौरव ठाकुर बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं.
उन्होंन बताया कि घुमारवीं मे युवाओं की सबसे बड़ी मजबूरीआउटडोर स्टेडियम का न होना है. यही कारण है कि क्षेत्र के बहुत से युवा खेलों में आगे नहीं बढ़ पाए. लेकिन केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) के प्रयासों से खेलो इंडिया के तहत नौजवानों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना भविष्य बनाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत अब घुमारवीं में जल्द ही बॉक्सिंग अकादमी का शुभारंभ किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने जिला बिलासपुर के साइकिलिंग एसोसिएशन (Bilaspur Cycling Association) के पदाधिकारी कमल महाजन का हिम सर्वोदय स्कूल घुमारवीं के परिसर में अकादमी के बच्चों को प्रैक्टिस करवाने के लिए जगह मुहैया करवाने को लेकर विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह से इस अकादमी के लिए पंजीकरण शुरू किए जा रहे हैं. जिसमें केवल 100 रुपये का ट्रायल शुल्क रखा गया है. इस में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि लड़कियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा होने से टला