बिलासपुरः बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में अपनी निजी आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला.
पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही इस पर काम किया जाएगा. बंगाल की संस्कृति का सवाल है. ममता बनर्जी की सरकार से पश्चिम बंगाल के लोग परेशान हैं. वहां भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल है. लोगों ने इस बार ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. इस बार के चुनाव में ममता सरकार का जाना तय है.
पीएम मोदी करेंगे बंगाल का दौरा
जेपी नड्डा ने कहा कि वह जल्द ही एक बार फिर बंगाल का दौरा करेंगे. नड्डा ने कहा कि इससे पहले प्रचार के लिए वह दो बार बंगाल जा चुके हैं, अब वह तीसरी बार बंगाल जा रहे हैं. बता दें कि आगामी दिनों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल का दौरा करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करके बनाएंगे सरकारः जेपी नड्डा