ETV Bharat / state

बिलासपुर: BJP ने शुरू किया विस्तारक प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किया शुभारंभ - हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि में आने का मौका मिला है. सुरेश कश्यप के अनुसार मिशन रिपीट मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट चुके हैं.

सुरेश कश्यप
सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:47 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि में आने का मौका मिला है. भव्य स्वागत अभिनंदन के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

सुरेश कश्यप ने बताया कि विस्तारक प्रशिक्षण कार्यक्रम हरेक संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम की बिलासपुर से शुरुआत की गई है और शिमला संसदीय क्षेत्र में समापन होगा, जो विस्तारक योजना के तहत ट्रेंड किए जाएंगे और वह आगे विस्तारकों को ट्रेनिंग देंगे. पन्ना प्रमुख तक यह कार्यक्रम चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव का आगाज है और यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर तक होंगे. इसके बाद अगली योजना पर काम शुरू किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सुरेश कश्यप के अनुसार मिशन रिपीट मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट चुके हैं. हालांकि कोरोना काल के चलते पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन में दिक्कतें जरूर पेश आई हैं, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था के तहत वर्चुअल मीटिंग का आयोजन हो रहा है और मुख्यमंत्री व मंत्री लाभार्थियों के साथ लाइव संवाद स्थापित कर रहे हैं.

हरेक विधानसभा क्षेत्र में 30 से 50 हजार लाभार्थी हैं, जिन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. ढाई साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. इस अवधि में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं हैं.

सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार के अलावा कार्यकर्ताओं ने काफी अच्छा काम किया है. मुख्यमंत्री राहत कोष में दस करोड़ की राशि जमा की और आमजन की मदद करने के लिए भी कार्यकर्ता आगे रहे हैं और हर जरूरतमंद को घरद्वार भोजन उपलब्ध करवाया गया. वहीं, पंचायती राज चुनाव में भूमिका के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कोशिश रहेगी कि पार्टी की विचारधारा वाले ज्यादा से ज्यादा लोग जीतकर आगे आएं.

इस दौरान कश्यप के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता के विधायक जेआर कटवाल, पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों आदि मौजूद रहे.

पढ़ें: एंट्रेंस एग्जाम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

बिलासपुर: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि में आने का मौका मिला है. भव्य स्वागत अभिनंदन के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

सुरेश कश्यप ने बताया कि विस्तारक प्रशिक्षण कार्यक्रम हरेक संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम की बिलासपुर से शुरुआत की गई है और शिमला संसदीय क्षेत्र में समापन होगा, जो विस्तारक योजना के तहत ट्रेंड किए जाएंगे और वह आगे विस्तारकों को ट्रेनिंग देंगे. पन्ना प्रमुख तक यह कार्यक्रम चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव का आगाज है और यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर तक होंगे. इसके बाद अगली योजना पर काम शुरू किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सुरेश कश्यप के अनुसार मिशन रिपीट मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट चुके हैं. हालांकि कोरोना काल के चलते पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन में दिक्कतें जरूर पेश आई हैं, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था के तहत वर्चुअल मीटिंग का आयोजन हो रहा है और मुख्यमंत्री व मंत्री लाभार्थियों के साथ लाइव संवाद स्थापित कर रहे हैं.

हरेक विधानसभा क्षेत्र में 30 से 50 हजार लाभार्थी हैं, जिन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. ढाई साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. इस अवधि में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं हैं.

सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार के अलावा कार्यकर्ताओं ने काफी अच्छा काम किया है. मुख्यमंत्री राहत कोष में दस करोड़ की राशि जमा की और आमजन की मदद करने के लिए भी कार्यकर्ता आगे रहे हैं और हर जरूरतमंद को घरद्वार भोजन उपलब्ध करवाया गया. वहीं, पंचायती राज चुनाव में भूमिका के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कोशिश रहेगी कि पार्टी की विचारधारा वाले ज्यादा से ज्यादा लोग जीतकर आगे आएं.

इस दौरान कश्यप के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता के विधायक जेआर कटवाल, पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों आदि मौजूद रहे.

पढ़ें: एंट्रेंस एग्जाम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.