ETV Bharat / state

विकास के नाम पर लडूंगा चुनाव, BJP ने क्षेत्र में करवाया है अथाह विकास: जीत राम कटवाल - झंडूता विधानसभा क्षेत्र

विकास के नाम पर ही झंडूता में चुनाव लड़ा जाएगा, चाहे जो भी मेरे विरोध में खड़ा हो जाए. यह बात झंडूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta Assembly Constituency ) के भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने (BJP Candidate from Jhanduta) कही है. उन्होंने कहा कि झंडूता में सड़कों से लेकर, स्वास्थ्य व शिक्षा, हर क्षेत्र में कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि झंडूता का कोटधार, जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र में आता था. लेकिन इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा में बेहतरीन कार्य हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

जीतराम कटवाल
जीतराम कटवाल
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:28 PM IST

बिलासपुर: विकास के नाम पर ही झंडूता में चुनाव लड़ा जाएगा, चाहे जो भी मेरे विरोध में खड़ा हो जाए. यह बात झंडूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta Assembly Constituency ) के भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने (BJP Candidate from Jhanduta) कही है. उन्होंने कहा कि झंडूता में सड़कों से लेकर, स्वास्थ्य व शिक्षा, हर क्षेत्र में कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि झंडूता का कोटधार, जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र में आता था. लेकिन इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा में बेहतरीन कार्य हुआ है.

जीतराम कटवाल ने कहा कि मेरे विरोध में कोई भी नेता आ जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने (Jeet Ram Katwal on Himachal election) वाला. क्योंकि जिस क्षेत्र में आजादी के बाद भी सड़क न पहुंची थी, वहां पर इन पांच सालों में लोगों के घरों तक सड़कें पहुंची हैं. कटवाल ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बहुत बड़ा इंडस्ट्री एरिया भी शुरू होने वाला है, जिसका शुभारंभ चुनावों से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता में आकर कर गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर विदेशी व बाहरी कंपनियां भी निवेश करेंगी.

जीतराम कटवाल.

इसी के साथ ही यहां पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर बाग-छल पुल भी शुरू होने जा रहा है. यह पुल झंडूता विधानसभा क्षेत्र को सीधे फोरलेन रास्ते से जोड़ेगा. कटवाल ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने झंडूता में अथाह विकास करवाकर नए आयाम स्थापित किए हैं. (Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें: चुनाव में 'जमानत जब्त' होना क्या होता है, जानिए कितने वोट पर बचती है जमानत ?

बिलासपुर: विकास के नाम पर ही झंडूता में चुनाव लड़ा जाएगा, चाहे जो भी मेरे विरोध में खड़ा हो जाए. यह बात झंडूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta Assembly Constituency ) के भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने (BJP Candidate from Jhanduta) कही है. उन्होंने कहा कि झंडूता में सड़कों से लेकर, स्वास्थ्य व शिक्षा, हर क्षेत्र में कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि झंडूता का कोटधार, जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र में आता था. लेकिन इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा में बेहतरीन कार्य हुआ है.

जीतराम कटवाल ने कहा कि मेरे विरोध में कोई भी नेता आ जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने (Jeet Ram Katwal on Himachal election) वाला. क्योंकि जिस क्षेत्र में आजादी के बाद भी सड़क न पहुंची थी, वहां पर इन पांच सालों में लोगों के घरों तक सड़कें पहुंची हैं. कटवाल ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बहुत बड़ा इंडस्ट्री एरिया भी शुरू होने वाला है, जिसका शुभारंभ चुनावों से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता में आकर कर गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर विदेशी व बाहरी कंपनियां भी निवेश करेंगी.

जीतराम कटवाल.

इसी के साथ ही यहां पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर बाग-छल पुल भी शुरू होने जा रहा है. यह पुल झंडूता विधानसभा क्षेत्र को सीधे फोरलेन रास्ते से जोड़ेगा. कटवाल ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने झंडूता में अथाह विकास करवाकर नए आयाम स्थापित किए हैं. (Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें: चुनाव में 'जमानत जब्त' होना क्या होता है, जानिए कितने वोट पर बचती है जमानत ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.