ETV Bharat / state

हिमाचल में वाल्मीकि परिवारों को सुविधाएं देने के लिए विधानसभा में पेश होगा विधेयक: सुभाष ठाकुर - BJP National President JP Nadda

सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब हिमाचल में वाल्मीकि परिवारों (Valmiki families in Himachal) को हिमाचली प्रमाणपत्र मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में वर्षों रहे वाल्मीकि परिवारों को राहत देने के लिए भाजपा सरकार चल रहे विधासभा सत्र में एक बिल ला रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन परिवारों को हिमाचली प्रमाण नहीं मिलने व राजस्व संबंधी मसले नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा था, लेकिन अब उनकी ये परेशानी दूर हो जाएगी.

Press Conference Of Sadar MLA Subhash Thakur.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:17 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल में वाल्मीकि परिवारों (Valmiki families in Himachal) को जहां एक ओर हिमाचली प्रमाणपत्र मिल सकेंगे, वहीं अन्य सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध होंगी. जिसमें 2 बिस्वा जमीन भी शामिल है. यह बात सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल में वर्षों रहे वाल्मीकि परिवारों को राहत देने के लिए भाजपा सरकार चल रहे विधासभा सत्र में एक बिल ला रही है. जिसके पारित होने से इन परिवारों के हिमाचली प्रमाण पत्र सहित अन्य मसले हल हो सकेंगे.

सदर विधायक ने बताया कि इन परिवारों की इन परिवारों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रहते हुए 40 से 50 वर्ष हो गए हैं. बिलासपुर में भी काफी परिवार इस तरह से रह रहे हैं, जिन्हें उपरोक्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि इन परिवारों को हिमाचली प्रमाण नहीं मिलने व राजस्व संबंधी मसले नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा था. इस बिल के पारित हो जाने से इन परिवारों को राहत मिलेगी. इन सुविधाओं के लिए इन परिवारों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था. इस बिल में इन परिवारों के लिए 2 बिस्वा भूमि दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है.

सदर विधायक सुभाष ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

बिलासपुर में करीब 400 परिवार होंगे लाभान्वित: बिलासपुर की बात करें तो करीब 400 परिवार इससे लाभान्वित होंगे. सुभाष ठाकुर ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (State Level Nalwari Fair) की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का कहलूर रियासत की प्राचीन संस्कृति व परंपराओं से जोड़ा जा रहा है. ताकि भावी पीढ़ी को भी बिलासपुर की कहलूर की संस्कृति का ज्ञान प्राप्त हो सके. सुभाष ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मौजूदा बजट सत्र में बिलासपुर जिले से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया, जिसके तहत प्रदेश सरकार ने टीसीपी या नगर परिषद के तहत चेंज ऑफ लैंड के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

अब लोगों को इसके लिए कैबिनेट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब यह मंजूरी शहरी विकास विभाग (Urban Development Department in Himachal) के निदेशक से ही मिल जाएगी. बिलासपुर जिले में चेंज ऑफ लैंड के लिए पहले कैबिनेट से मंजूरी लेनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे जरूरत मंद लोगों को भी जमीन देने का विधयेक तैयार करने जा रही है, जिनमें पंचायत स्तर पर एकल नारियों, परित्यक्त और विधवा नारियों को जिन्हें भूमि से बेदखल कर दिया गया हो. इस विधेयक का भी ड्राफ्ट तैयार होगा.

इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने चार राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार जयराम सरकार उपरोक्त नेताओं द्वारा बनाई गई नीति और विकास व विश्वास के आधार पर मिशन रिपीट करेगी. पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, नगर भाजपा अध्यक्ष मदन कुमार राणा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

बिलासपुर: हिमाचल में वाल्मीकि परिवारों (Valmiki families in Himachal) को जहां एक ओर हिमाचली प्रमाणपत्र मिल सकेंगे, वहीं अन्य सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध होंगी. जिसमें 2 बिस्वा जमीन भी शामिल है. यह बात सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल में वर्षों रहे वाल्मीकि परिवारों को राहत देने के लिए भाजपा सरकार चल रहे विधासभा सत्र में एक बिल ला रही है. जिसके पारित होने से इन परिवारों के हिमाचली प्रमाण पत्र सहित अन्य मसले हल हो सकेंगे.

सदर विधायक ने बताया कि इन परिवारों की इन परिवारों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रहते हुए 40 से 50 वर्ष हो गए हैं. बिलासपुर में भी काफी परिवार इस तरह से रह रहे हैं, जिन्हें उपरोक्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि इन परिवारों को हिमाचली प्रमाण नहीं मिलने व राजस्व संबंधी मसले नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा था. इस बिल के पारित हो जाने से इन परिवारों को राहत मिलेगी. इन सुविधाओं के लिए इन परिवारों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था. इस बिल में इन परिवारों के लिए 2 बिस्वा भूमि दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है.

सदर विधायक सुभाष ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

बिलासपुर में करीब 400 परिवार होंगे लाभान्वित: बिलासपुर की बात करें तो करीब 400 परिवार इससे लाभान्वित होंगे. सुभाष ठाकुर ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (State Level Nalwari Fair) की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का कहलूर रियासत की प्राचीन संस्कृति व परंपराओं से जोड़ा जा रहा है. ताकि भावी पीढ़ी को भी बिलासपुर की कहलूर की संस्कृति का ज्ञान प्राप्त हो सके. सुभाष ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मौजूदा बजट सत्र में बिलासपुर जिले से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया, जिसके तहत प्रदेश सरकार ने टीसीपी या नगर परिषद के तहत चेंज ऑफ लैंड के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

अब लोगों को इसके लिए कैबिनेट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब यह मंजूरी शहरी विकास विभाग (Urban Development Department in Himachal) के निदेशक से ही मिल जाएगी. बिलासपुर जिले में चेंज ऑफ लैंड के लिए पहले कैबिनेट से मंजूरी लेनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे जरूरत मंद लोगों को भी जमीन देने का विधयेक तैयार करने जा रही है, जिनमें पंचायत स्तर पर एकल नारियों, परित्यक्त और विधवा नारियों को जिन्हें भूमि से बेदखल कर दिया गया हो. इस विधेयक का भी ड्राफ्ट तैयार होगा.

इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने चार राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार जयराम सरकार उपरोक्त नेताओं द्वारा बनाई गई नीति और विकास व विश्वास के आधार पर मिशन रिपीट करेगी. पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, नगर भाजपा अध्यक्ष मदन कुमार राणा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.