बिलासपुर: नशे के खिलाफ जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. बिलासपुर पुलिस ने बामटा पंचायत में दो अलग-अलग मामलों में 23.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस की एसयूआई टीम बामटा में गश्त पर थी. उसी दौरान बामटा के समीप पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों पास से 14. 76 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
वहीं, दूसरे मामले में कोसरियां के एक घर से 8.96 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने बिलासपुर के कोसरियां में एक घर पर छापामारी की. घर में रहने वाले किराएदार युवकों से चिट्टा बरामद किया.
बता दें कि युवक दस रुपये के नोट में जलाकर चिट्टे का सेवन कर रहे थे तभी पुलिस टीम ने छापामारी की और आरोपियों के हिरासत में ले लिया. आरोपियों की पहचान मनीष परमार, सचिन चंदेल, अभिषेक चंदेल, नवीद के रूप में हुई है.
एएसपी बिलासपुर भागमल ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में चिट्टे के साथ आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सुन्नी में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक शख्स घायल