बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नशा माफियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. दरअसल, तीन दिन के भीतर बिलासपुर पुलिस ने 9 आरोपी, 30.62 ग्राम चिट्टा, 72 शराब की बोतलें सहित पांच गाड़ियों को सीज किया है. जिले के कई जगहो से इन नशा माफियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि मंडी भराड़ी पुल पर व्यक्ति से 72 चंडीगढ़ मार्का शराब पकड़ी गई है. इसके अलावा जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं वह सब एनडीपीएस के मामले हैं.
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार, एनडीपीएस के मामले में एक महिला को भी बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार की है. पुलिस का कहना है यह महिला लंबे समय से बिलासपुर शहर सहित जिला में चिट्टे का व्यापार कर रही थी, जिसको भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन नशा माफियों को बड़ी प्लानिंग के साथ गिरफ्तार कर रही है. जिस तरह से तीन दिन के भी पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है, वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे. उन्होंने बिलासपुर की भी जनता से अपील की है कि अगर किसी भी स्थान पर इस तरह नशे का व्यापार किया जा रहा है तो तुरंत इसकी जानकारी बिलासपुर पुलिस को दें.
नशा माफियों को पकड़ने में जुटी है पुलिस: डीएसपी राजकुमार ने कहा कि बिलासपुर शहर में पुलिस प्रशासन का अधिक फोकस रहा है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की विशेष टीम दिन रात नशा माफियों को पकड़ने में लगी हुई है. नशा माफियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. बता दें, पहले दिन पुलिस ने एक महिला जिसकी पहचान सुरेंद्र कौर और युवक बलजीत सिंह को चिट्टे के साथ पकड़ा है. दूसरे दिन अमित कुमार उर्फ पिंटू डियारा सेक्टर और अनिश कुमार से 5.56 ग्राम चिट्टा, संजय कुमार तहसील कांगू सुंदरनगर, अरविंद कुमार अमरपुर घुमारवीं से 15.90 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है. तीसरे दिन बिलासपुर पुलिस ने मंडी जिले के एक व्यक्ति से 72 चंडीगढ़ मार्का शराब पकड़ी है. बता दें, बिलासपुर पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई तीन दिन के भीतर की गई है.
'पकड़े गए कुछ आरोपियों में दो बिलासपुर शहर के मुख्य चिट्टा सप्लायर भी थे. इन आरोपियों को पकड़कर बिलासपुर पुलिस अन्य कई आरोपियों को पकड़ने की कगार पर है.' :- राजकुमार, डीएसपी बिलासपुर
बिलासपुर डीएसपी ने लोगों से की अपील: डीएसपी राजकुमार ने लोगों से अपील की है कि पुलिस प्रशासन को हर एक संदिग्ध व्यक्तियों और नशा माफियों के बारे में जानकारी दी जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. नशा माफियों को पकड़ने के लिए सबसे ज्यादा सहयोग जनता का होता है.
ये भी पढ़ें: नशा के खिलाफ भुंतर पुलिस की मुहिम: बजौरा में हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार