बिलासपुर: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे का गोरख धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस टीम ने दो व्यक्तियों से तीन किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है. एसआईयू टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई चरस की यह खेप आज तक की सबसे बड़ी खेप है.
3 किलो चरस के साथ 2 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम के अन्वेषणाधिकारी अनिल शर्मा अपनी टीम सदस्य राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर के साथ गश्त पर थे. दोपहर करीब 11:30 बजे जब यह टीम गश्त करती हुई लदरौर के पास घंडालवीं वर्षा शालिका के पास पहुंची तो इन्होंने देखा कि वर्षा शालिका के अन्दर दो व्यक्ति बैठे हैं जिन पर इस टीम को शक हो गया. इस टीम ने जब इन व्यक्तियों से सवाल जवाब किए तो वह घबरा गए जिसके बाद इस टीम ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई.
मंडी जिला के हैं आरोपी
जब एसआईयू टीम ने इस चरस का वजन किया तो यह तीन किलो निकली. एसआईयू टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की शिनाख्त धनीराम निवासी थलटूकोट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश व हलकू राम निवासी पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एसआईयु टीम ने थाना भराड़ी में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू: जगह-जगह मृत पक्षी मिलने से हिमाचल में हड़कंप, वन मंत्री बोले: प्रशासन पूरी तरह चौकस