बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने चिट्टा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है. आज बिलासपुर पुलिस की टीम ने लाखों रुपये का चिट्टा बरामद किया है. बरमाणा थाना पुलिस टीम ने पंजगाई क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को आरोपी के घर से 41.13 ग्राम चिट्टा मिला. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरमाणा थाना पुलिस की टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति अवैध नशा बेचने का काम करता है. जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ दिनों तक सर्च अभियान शुरू करने के बाद आज सुबह आरोपी व्यक्ति के घर पहुंची और छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से काफी मात्रा में चिट्टा मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
![Bilaspur police Action against drug](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2023/hp-blp-01-bilaspur-news-avb-hp10012_25112023153836_2511f_1700906916_169.jpg)
आरोपी की पहचान पुनीत कुमार उर्फ पुन्नू निवासी गांव पंजगाई, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. बिलासपुर सदर डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीएसपी का कहना है कि पुलिस नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस की विशेष टीम इन नशे के सौदागरों को पकड़ने में लगी है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर आपके नजदीकी कोई भी संदिग्ध गतिविधि होती है तो, तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो भी किया वायरल