ETV Bharat / state

BILASPUR NEWS: सोलधा पंचायत में सामने आई बड़ी धांधली, पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ बीडीओ का सख्त एक्शन - सोलधा पंचायत में बीडीओ ने किया निरीक्षण

बिलासपुर जिले की सोलधा पंचायत में आज सदर बीडीओ कुलवंत सिंह ने औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान बीडीओ के सामने पंचायत में हुई धांधलियों की पोल खुली. बीडीओ कुलवंत सिंह ने तुरंत प्रभाव से धांधलियों की जांच के आदेश दिए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. (BDO Action in Soldha Panchayat)

BDO Action in Soldha Panchayat.
सोलधा पंचायत में बिलासपुर बीडीओ की कार्रवाई.
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:13 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिला की सोलधा पंचायत के पूर्व प्रधान की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है. बताया जा रहा है कि यह मामला तब सामने आया जब सदर बीडीओ कुलवंत सिंह वीरवार को जिले की सोलधा पंचायत के औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार सदर बीडीओ द्वारा इस पंचायत का निरीक्षण करने पर पंचायत भवन में ही 65 सीमेंट के बोरे मिले हैं. यह बैग पूरी तरह से पत्थर बन गए हैं, क्योंकि लंबे समय से यह सीमेंट यूज नहीं हुआ है. जिसके चलते सीमेंट खराब हो गया है. इसके बाद बीडीओ कुलवंत सिंह ने सारे सीमेंट की खरीद संबंधी दस्तावेजों की जांच की.

सोलधा पंचायत में बीडीओ ने किया निरीक्षण: सदर बीडीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि सोलधा पंचायत के पूर्व प्रधान ने यहां पर निर्माण कार्य के लिए 240 सीमेंट बैग स्वीकृत करवाए थे. उन्होंने बताया कि जब सारी जांच की गई तो जिस कार्य के लिए सीमेंट को स्वीकृत करवाया गया था, वो कार्य बिल्कुल भी नहीं किया गया था. इसके बाद 65 सीमेंट बैग पंचायत भवन में मिले और वह भी पूरी तरह से पत्थर बनकर बर्बाद हो गए हैं.

BDO Action in Soldha Panchayat.
सोलधा पंचायत में बीडीओ ने किया निरीक्षण.

पूर्व पंचायत प्रधान पर लगे गंभीर आरोप: सदर बीडीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि जब सारे दस्तावेजों की जांच की गई तो इस कार्य में 30 हजार लेबर और 71 हजार मटेरियल में पैसा खर्च करने का ब्यौरा दिया गया था, लेकिन धरातल पर स्वीकृत कार्य एक प्रतिशत भी नहीं हुआ था. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से बीडीओ ने पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

BDO Action in Soldha Panchayat.
सोलधा पंचायत में 65 सीमेंट के बैग हुए बर्बाद.

बीडीओ कुलवंत सिंह ने दिए जांच के आदेश: वहीं, बीडीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि सोलधा पंचायत का निरीक्षण किया गया. इस पंचायत में काफी धांधलियां प्राप्त हुई हैं. जांच में पाया गया है कि पूर्व पंचायत प्रधान ने कुछ कार्यों को सही तरीके से नहीं किया गया है. जिसको लेकर जांच कमेटी बैठाई जा रही है और सारे मामले की जांच की जाएगी. जांच में जैसे भी तथ्य आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: साहब! '1 महीने से घर में ही कैद हो चुके हैं, एक पड़ोसी पुलिस में है रसूख से डराता है, पंचायत प्रधान भी देता है धमकी'

बिलासपुर: बिलासपुर जिला की सोलधा पंचायत के पूर्व प्रधान की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है. बताया जा रहा है कि यह मामला तब सामने आया जब सदर बीडीओ कुलवंत सिंह वीरवार को जिले की सोलधा पंचायत के औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार सदर बीडीओ द्वारा इस पंचायत का निरीक्षण करने पर पंचायत भवन में ही 65 सीमेंट के बोरे मिले हैं. यह बैग पूरी तरह से पत्थर बन गए हैं, क्योंकि लंबे समय से यह सीमेंट यूज नहीं हुआ है. जिसके चलते सीमेंट खराब हो गया है. इसके बाद बीडीओ कुलवंत सिंह ने सारे सीमेंट की खरीद संबंधी दस्तावेजों की जांच की.

सोलधा पंचायत में बीडीओ ने किया निरीक्षण: सदर बीडीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि सोलधा पंचायत के पूर्व प्रधान ने यहां पर निर्माण कार्य के लिए 240 सीमेंट बैग स्वीकृत करवाए थे. उन्होंने बताया कि जब सारी जांच की गई तो जिस कार्य के लिए सीमेंट को स्वीकृत करवाया गया था, वो कार्य बिल्कुल भी नहीं किया गया था. इसके बाद 65 सीमेंट बैग पंचायत भवन में मिले और वह भी पूरी तरह से पत्थर बनकर बर्बाद हो गए हैं.

BDO Action in Soldha Panchayat.
सोलधा पंचायत में बीडीओ ने किया निरीक्षण.

पूर्व पंचायत प्रधान पर लगे गंभीर आरोप: सदर बीडीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि जब सारे दस्तावेजों की जांच की गई तो इस कार्य में 30 हजार लेबर और 71 हजार मटेरियल में पैसा खर्च करने का ब्यौरा दिया गया था, लेकिन धरातल पर स्वीकृत कार्य एक प्रतिशत भी नहीं हुआ था. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से बीडीओ ने पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

BDO Action in Soldha Panchayat.
सोलधा पंचायत में 65 सीमेंट के बैग हुए बर्बाद.

बीडीओ कुलवंत सिंह ने दिए जांच के आदेश: वहीं, बीडीओ कुलवंत सिंह ने बताया कि सोलधा पंचायत का निरीक्षण किया गया. इस पंचायत में काफी धांधलियां प्राप्त हुई हैं. जांच में पाया गया है कि पूर्व पंचायत प्रधान ने कुछ कार्यों को सही तरीके से नहीं किया गया है. जिसको लेकर जांच कमेटी बैठाई जा रही है और सारे मामले की जांच की जाएगी. जांच में जैसे भी तथ्य आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: साहब! '1 महीने से घर में ही कैद हो चुके हैं, एक पड़ोसी पुलिस में है रसूख से डराता है, पंचायत प्रधान भी देता है धमकी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.