बिलासपुरः सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय अस्पताल की कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके साथ विधायक ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच और बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं.
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, सेनिटाइजर, दवाईयां, एक्स-रे की व्यवस्था की गई है और जिला में कोरोना वायरस की निगरानी रखने के लिए डॉ. परविंद्र सिंह को सर्विलांस अधिकारी को तौर पर नियुक्त किया गया है.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से संबंधित सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि 31 मार्च तक जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें, ताकि निपटा जा सके.
जो भी लोग बाहर से आते हैं उनका पूरा रिकॉर्ड रखें. जिला प्रशासन को भी उन्होंने इसमें आवश्यक सहयोग देने का आह्वान किया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर मरीजों को प्राथमिकता से देखें. उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिकता के तौर पर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाए.
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कहा कि वे प्रतिदिन कोविड-19 के बारे में समीक्षा बैठक करें और इससे निपटने के लिए जो भी उचित कदम उठाए जाने आवश्यक हो वह उठाए जाएं जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिल सके.
पढ़ेंः कोरोना वायरस का खौफ: कुल्लू में पर्यटन कारोबार प्रभावित, कारोबारियों की बढ़ी चिंता