बिलासपुर: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि ज्यादातर उम्मीदवारों की रूपरेखा तैयार है. कुछ पंचायतों के लिए रूपरेखा तैयार करने को रह गई है, उनकी कुछ दिनों में जल्द बैठक कर जो उम्मीदवार बनाने हैं. इस पर भी चर्चा कर अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि जो उम्मीदवार होगा, वह जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ होगा. ऐसे किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा जाएगा जो जमीनी स्तर पर काम नहीं करता है. नैना देवी नगर परिषद के वार्डों में जो भी उम्मीदवार घोषित करना है, उनके नामों पर सहमति बना दी गई है. विधायक ने कहा कि चुनाव को लेकर धरातल पर काम शुरू कर दिया गया है.
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कुछ पंचायतों के उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने को रह गया है. उन पंचायतों में शीघ्र बैठक कर नामों पर विचार कर दिया जाएगा. जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में चार वार्ड हैं जिनमें तीन वार्ड नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों से ही है. साथ ही एक वार्ड में सदर की चार पंचायतें है. जल्द ही उनमें लोगों के साथ बैठक कर अंतिम रूप दिया जाएगा. रामलाल ठाकुर ने यह भी कहा कि उम्मीदवार जो भी होगा वह पार्टी का सिपाही हो और वह पार्टी को गति प्रदान करने सक्षम हो.
ये भी पढ़ें- राम लाल ठाकुर ने कृषि कानून को बताया काला कानून, केंद्र सरकार से की ये मांग