बिलासपुर: जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने स्वास्थ्य घोटाले को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा पीपीई किट सहित अन्य उपकरणों को लेकर हुआ घोटाला शर्मनाक है. सरकार सिर्फ मामले में कागजी कार्रवाई में जुटी है, लेकिन लोगों और कांग्रेस की मांग पर सरकार जांच को तैयार नहीं. इस मामले की जांच सरकार को सीटिंग जज से कराना चाहिए.
अंजना धीमान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग में हुआ .इसकी निंदा की जाती है. इस मामले प्रदेश सरकार की मिली भगत नजर आती है, लंबे समय से जांच की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने बताया इस मामले पर एक बार फिर से कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता आदि जगहों पर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए.
राजीव बिंदल को देना पड़ा था बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा
कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाला सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया. उन्होंने इसे नैतिकता के आधार पर बताया, लेकिन कांग्रेस लगातार इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग कर रही है.
कांग्रेस का कहना है कि स्वस्थाय विभाग सीएम के पास है. नैतिकता के आधार पर सीएम का इस्तीफा होना चाहिए, लेकिन भाजपा लगातार इस मामले में कार्रवाई होने की बात कह रही. यह मामला सामने आने के बाद लगातार कांग्रेस उठा रही है. कांग्रेस का दावा है कि अगर इसकी जांच सीटिंग जज से हो तो कई खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चीनी सामान के बहिष्कार की मांग