बिलासुपर: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा स्वारघाट व गरा मौडा में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है. लोगों के ज्यादा संख्या में आने पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, ताकि आने वाले लोगों को उनकी एंट्री कर जल्दी आगे भेजा जा सके.
पुलिस प्रशासन ने इसके लिए करीब 50 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है. जिला में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस मुस्तैद दिख रही है. बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, डीएसपी नैना देवी, संजय शर्मा व तहसीलदार स्वारघाट हुसन चंद चौधरी नाकों पर मुस्तैद देखे गए. दरअसल, बीते मंगलवार को बाहरी राज्यों से करीब 600 लोगों ने प्रवेश किया है.
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही आगे प्रवेश दिया जा रहा है. तहसीलदार स्वारघाट हुसन चंद चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई छूट के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की पूरी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश न कर सके. जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जा रही है और लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग के रहे हैं.