ETV Bharat / state

बामटा पंचायत के किसानों की प्रशासन से अपील, गेहूं कटाई के लिए कर्फ्यू पास देने की मांग - Bamta Panchayat farmer appeal on curfew pass

बिलासपुर के बामटा पंचायत के किसानों ने प्रशासन व सरकार से गेंहू कटाई के लिए कर्फ्यू में ढील देने के साथ मजदूरों व थ्रेशर्स को लगाने की परमिशन देने की अपील की है. गौरतलब है कि बामटा पंचायत की 3 हजार से अधिक की जनसंख्या कृषि पर निर्भर है और खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करती है.

Bamta Panchayat farmer appeal
बामटा पंचायत के किसानों की अपील
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 11:46 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगातार जारी है. वहीं, गेंहू कटाई को लेकर किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिलासपुर के बामटा पंचायत के किसानों ने प्रशासन व सरकार से गेंहू कटाई के लिए कर्फ्यू में ढील देने के साथ मजदूरों व थ्रेशर्स को लगाने की परमिशन देने की अपील की है. गौरतलब है कि बामटा पंचायत की 3 हजार से अधिक की जनसंख्या कृषि पर निर्भर है और खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करती है. ऐसे में कर्फ्यू के चलते गेंहू कटाई को लेकर किसानों के सामने अब बड़ी समस्या सामने आई है.

स्थानीय किसानों का कहना है कि बरसात और तूफान के चलते पहले ही उनकी काफी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में समय पर कटाई ना होने पर फसल के खराब होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही किसानों ने खेतों में काम करने के लिए 4 से 5 लोगों को कर्फ्यू पास देने की मांग भी की है, ताकि समय पर फसल की कटाई हो सके.

वीडियो

वहीं, किसानों की समस्या को लेकर कृषि विभाग बिलासपुर के उप निदेशक कुलदीप सिंह पटियाल ने कहा कि खंड स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञों को कर्फ्यू पास बनाने के लिए अधिकृत किया गया है. इनके व्हाट्स ऐप नंबर पर संबंधित किसान अप्लाई कर कर्फ्यू पास बनवा सकते है.

इसके साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक ने किसानों से फसल कटाई व ढुलाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए एक दूसरे को कटाई का सामान व मशीनें देने से पहले पूरी तरह सेनिटाइज करने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रकों से नहीं उतर रहा सामान, चालकों के सामने रोटी का संकट

बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगातार जारी है. वहीं, गेंहू कटाई को लेकर किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिलासपुर के बामटा पंचायत के किसानों ने प्रशासन व सरकार से गेंहू कटाई के लिए कर्फ्यू में ढील देने के साथ मजदूरों व थ्रेशर्स को लगाने की परमिशन देने की अपील की है. गौरतलब है कि बामटा पंचायत की 3 हजार से अधिक की जनसंख्या कृषि पर निर्भर है और खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करती है. ऐसे में कर्फ्यू के चलते गेंहू कटाई को लेकर किसानों के सामने अब बड़ी समस्या सामने आई है.

स्थानीय किसानों का कहना है कि बरसात और तूफान के चलते पहले ही उनकी काफी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में समय पर कटाई ना होने पर फसल के खराब होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही किसानों ने खेतों में काम करने के लिए 4 से 5 लोगों को कर्फ्यू पास देने की मांग भी की है, ताकि समय पर फसल की कटाई हो सके.

वीडियो

वहीं, किसानों की समस्या को लेकर कृषि विभाग बिलासपुर के उप निदेशक कुलदीप सिंह पटियाल ने कहा कि खंड स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञों को कर्फ्यू पास बनाने के लिए अधिकृत किया गया है. इनके व्हाट्स ऐप नंबर पर संबंधित किसान अप्लाई कर कर्फ्यू पास बनवा सकते है.

इसके साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक ने किसानों से फसल कटाई व ढुलाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए एक दूसरे को कटाई का सामान व मशीनें देने से पहले पूरी तरह सेनिटाइज करने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रकों से नहीं उतर रहा सामान, चालकों के सामने रोटी का संकट

Last Updated : Apr 17, 2020, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.