बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम का पुतला भी फूंका.
बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह रवैये से काम कर रही है. बंबर ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का समर्थन करने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा समिति का सदस्य बनाना मोदी सरकार की मानसिकता को दर्शाता है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि देश के लिए जान देने वाली पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के परिवार की सुरक्षा को हटाकर मोदी सरकार देश में अशांति पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जो नेता पीएम मोदी के काले कारनामों को उजागर करता है, उनकी या तो सुरक्षा हटा दी जाती है और उनकी जान को खतरा पैदा किया जाता है या उसे जेल में डाल दिया जाता है.