बिलासपुरः बजरंग दल जिला बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने आज अधिवक्ता तुषार डोगरा की अध्यक्षता में एसी-टू-डीसी सिद्वार्थ आचार्य से मिले और एसी-टू-डीसी के माध्यम से दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा की हत्या मामले में आरोपियों को फांसी की सजा होने की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
रिंकू शर्मा के समर्थन में पूरे देशभर में दिया ज्ञापन
जानकारी देते हुए अधिवक्ता तुषार डोगरा ने बताया कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के समर्थन में पूरे देशभर में ज्ञापन देने की प्रक्रिया जारी है. दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा रामजन्म भूमि को लेकर निधि समर्पण अभियान में शामिल थे. ऐसे में वहां पर कुछ मुस्लिम युवकों ने उसको बार-बार श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के निधि समर्पण कार्य न करने के लिए धमकाया जा रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं से संबंधित थाने में की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उसी दौरान 10 फरवरी को उक्त मुस्लिम युवकों ने रिंकू शर्मा की उसके ही घर में घूसकर उसकी हत्या कर दी. ऐसे में पूरे देशभर में बजरंग दल ने भी इसका कड़ा विरोध किया है. साथ ही उक्त युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.
ये भी पढ़ेंः- 6 मार्च को पेश होगा साल 2021-22 का बजट, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप