ETV Bharat / state

नगर परिषद बिलासपुर में EO ने संभाला पदभार, तय किए ये लक्ष्य

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:25 PM IST

अशोक कुमार शर्मा ने नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी तय कर दी हैं. इसके तहत शहर में पार्कों की दशा सुधारने के साथ ही हर वार्ड में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा

Ashok Kumar Sharma
अशोक कुमार शर्मा

बिलासपुर: अशोक कुमार शर्मा ने नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही भाखड़ा विस्थापितों के शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी तय कर दी हैं.

शहर में पार्कों की दशा सुधारने के साथ ही हर वार्ड में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा, जबकि लाइट्स के दिक्कत रहने वाले वार्डों में नई लाईटें लगाई जाएंगी. वहीं, नगर परिषद की आय में इजाफा करने के साथ ही विकासात्मक कार्यों के लिए कृतसंकल्प कार्यकारी अधिकारी वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने में जुटे हुए हैं.

अशोक कुमार शर्मा बिलासपुर जिला के घुमारवीं से संबंध रखते हैं और सचिव रहते हुए शाहतलाई व सरकाघाट में सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही कई अन्य नगर पंचायत व नगर परिषदों में भी कार्य कर चुके हैं. अभी कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुंदरनगर नगर परिषद में कार्यरत थे. पिछले हफ्ते ही उनका तबादला बिलासपुर के लिए हुआ है. ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उनका पूरा फोकस शहर में विकास कार्यों पर रहेगा. जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्र तत्काल जारी किए जाएंगे. किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर व्यक्ति कार्यालय में आकर उनसे सीधे मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना उनका परम कर्तव्य है.

अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि खराब हालत वाले पार्कों को संवारा जाएगा और बच्चों के मनोरंजन व लोगों के टहलने योग्य बनाया जाएगा. इसके साथ ही पार्किंग की जरूरत वाले सभी ग्यारह वार्डों में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में वार्ड स्तर पर विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर शहर में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन की जा रही है. इसके तहत लोग अपने घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करके गाड़ी को दे रहे हैं. इस व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि पूरा शहर साफ रहे. उन्होंने बताया कि लुहणू खैरियां के पास डंपिंग साइट में विरासती कूड़े का निस्तारण किया जाएगा. इसके लिए बीबीएमबी की ओर से एक पत्र आया है. वहां ट्रॉमेल मशीन लगाकर कूड़े को अलग अलग कर निस्तारण किया जाएगा.

इस बाबत वहां पर बिजली कनेक्शन को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. साथ ही प्लास्टिक वेस्ट को एसीसी भेजा जाएगा, जबकि बायो डिग्रेडेबल कूड़े की खाद बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की आय में इजाफा करने के लिए भी योजना बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चिड़ियों का व्रत! बिलासपुर में सुहागिनों ने मनाया हरतालिका तीज का त्योहार

बिलासपुर: अशोक कुमार शर्मा ने नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही भाखड़ा विस्थापितों के शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी तय कर दी हैं.

शहर में पार्कों की दशा सुधारने के साथ ही हर वार्ड में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा, जबकि लाइट्स के दिक्कत रहने वाले वार्डों में नई लाईटें लगाई जाएंगी. वहीं, नगर परिषद की आय में इजाफा करने के साथ ही विकासात्मक कार्यों के लिए कृतसंकल्प कार्यकारी अधिकारी वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने में जुटे हुए हैं.

अशोक कुमार शर्मा बिलासपुर जिला के घुमारवीं से संबंध रखते हैं और सचिव रहते हुए शाहतलाई व सरकाघाट में सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही कई अन्य नगर पंचायत व नगर परिषदों में भी कार्य कर चुके हैं. अभी कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुंदरनगर नगर परिषद में कार्यरत थे. पिछले हफ्ते ही उनका तबादला बिलासपुर के लिए हुआ है. ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उनका पूरा फोकस शहर में विकास कार्यों पर रहेगा. जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्र तत्काल जारी किए जाएंगे. किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर व्यक्ति कार्यालय में आकर उनसे सीधे मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना उनका परम कर्तव्य है.

अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि खराब हालत वाले पार्कों को संवारा जाएगा और बच्चों के मनोरंजन व लोगों के टहलने योग्य बनाया जाएगा. इसके साथ ही पार्किंग की जरूरत वाले सभी ग्यारह वार्डों में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में वार्ड स्तर पर विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर शहर में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन की जा रही है. इसके तहत लोग अपने घरों में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करके गाड़ी को दे रहे हैं. इस व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि पूरा शहर साफ रहे. उन्होंने बताया कि लुहणू खैरियां के पास डंपिंग साइट में विरासती कूड़े का निस्तारण किया जाएगा. इसके लिए बीबीएमबी की ओर से एक पत्र आया है. वहां ट्रॉमेल मशीन लगाकर कूड़े को अलग अलग कर निस्तारण किया जाएगा.

इस बाबत वहां पर बिजली कनेक्शन को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. साथ ही प्लास्टिक वेस्ट को एसीसी भेजा जाएगा, जबकि बायो डिग्रेडेबल कूड़े की खाद बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की आय में इजाफा करने के लिए भी योजना बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: चिड़ियों का व्रत! बिलासपुर में सुहागिनों ने मनाया हरतालिका तीज का त्योहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.