बिलासपुर: आशा कार्यकर्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल घुमारवीं कठलग में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला. संघ ने अपनी मुख्य मांगो के बारे में अनुराग ठाकुर को अवगत करवाया.
संघ की प्रधान वीना धीमान ने बताया कि केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंद किए गए इन्सेन्टिव को बहाल करवाने का उन्हें आश्वाशन दिलवाया हैं. वीना धीमान ने अपनी प्रमुख मांगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को गिनवाई जिसमें गर्भवती महिला को अस्पताल में प्रसव करवाने के लिए प्रेरित करने और अस्पताल तक साथ ले जाने के 300 रुपये, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना.
कैम्प में साथ ले जाने के 100 रुपये, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक जाने को प्रेरित करके ले जाने के लिए हर गर्भवती का 150 रुपये बंद किए गए इन्सेन्टिव को बहाल करवाने की मांग की.