ETV Bharat / state

सेना भर्ती: बिलासपुर व हमीरपुर जिला के युवाओं ने दिखाया दम, 332 अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट - भर्ती रैली कार्यालय हमीरपुर

इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली में दूसरे दिन 2430 युवाओं ने भर्ती में भाग लिया. इन युवाओं से 332 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है.गौरतलब है कि इंदिरा स्टेडियम में हो रही सेना भर्ती रैली के लिए कुल 35225 युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है.

Army Recruiting Rally
फोटो.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:38 PM IST

ऊनाः इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली में दूसरे दिन आज बिलासपुर जिला के भराड़ी, श्री नैना देवी, बिलासपुर सदर व नमहोल तहसीलों तथा हमीरपुर जिला की सुजानपुर टीहरा व बड़सर तहसीलों के 2749 पंजीकृत युवाओं के मुकाबले 2430 युवाओं ने भर्ती में भाग लिया. इन युवाओं से 332 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है.

सेना भर्ती निदेशक ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए सेना भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि 19 मार्च को हमीरपुर जिला के 2684 पंजीकृत अभ्यर्थियों का ग्राउंड टेस्ट होगा.

वीडियो.

सेना भर्ती रैली के लिए 35225 युवा मैदान में

गौरतलब है कि इंदिरा स्टेडियम में हो रही सेना भर्ती रैली के लिए कुल 35225 युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है. जिनमें से युवाओं को तहसील या जिला वार बुला कर भर्ती रैली प्रक्रिया में परखा जा रहा है.

बिचौलियों से सावधान रहने की अपील

भर्ती रैली कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है. उन्होंने भर्ती रैली में भाग ले रहे युवाओं से आवाहन किया है कि वे किसी भी प्रकार के बिचौलियों के चंगुल में फंसकर अपनी जमा पूंजी न गवाएं. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी को भी गलत तरीके से नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें: कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा

ऊनाः इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली में दूसरे दिन आज बिलासपुर जिला के भराड़ी, श्री नैना देवी, बिलासपुर सदर व नमहोल तहसीलों तथा हमीरपुर जिला की सुजानपुर टीहरा व बड़सर तहसीलों के 2749 पंजीकृत युवाओं के मुकाबले 2430 युवाओं ने भर्ती में भाग लिया. इन युवाओं से 332 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है.

सेना भर्ती निदेशक ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए सेना भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि 19 मार्च को हमीरपुर जिला के 2684 पंजीकृत अभ्यर्थियों का ग्राउंड टेस्ट होगा.

वीडियो.

सेना भर्ती रैली के लिए 35225 युवा मैदान में

गौरतलब है कि इंदिरा स्टेडियम में हो रही सेना भर्ती रैली के लिए कुल 35225 युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है. जिनमें से युवाओं को तहसील या जिला वार बुला कर भर्ती रैली प्रक्रिया में परखा जा रहा है.

बिचौलियों से सावधान रहने की अपील

भर्ती रैली कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है. उन्होंने भर्ती रैली में भाग ले रहे युवाओं से आवाहन किया है कि वे किसी भी प्रकार के बिचौलियों के चंगुल में फंसकर अपनी जमा पूंजी न गवाएं. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी को भी गलत तरीके से नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें: कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.