बिलासपुर: कोरोना संकट के बीच जिला में अब लोगों को अपना स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए निजी अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अब सभी ओपीडी शुरू हो गई है, ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके.
हालांकि ओपीडी काफी समय से शुरू थी, लेकिन कोविड-19 के चलते लोगों की कम संख्या और डॉक्टर्स की कमी के चलते कई बार यहां पर आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के चलते सारे एहतियात बरतते हुए सभी ओपीडी शुरू कर दी है.
अस्पताल में आ रहे मरीजों व उनके तमीरदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सेनिटाइजर करने के बाद ओपीडी में भेजा जा रहा है. ओपीडी सेवा शुरू होने से जिला के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब तबके के साथ ही सामान्य लोगों को भी इलाज कराने में अब राहत मिली है.
दरअसल, कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. अस्पतालों में केवल इमरजेंसी सेवा जारी रखी गई थी. ओपीडी सेवा बंद रहने से खासकर गरीब तबके के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
सामान्य व कोरोना के मरीजों या फिर संदिग्धों में किसी तरह से संपर्क स्थापित न हो इसको लेकर दोनों सुविधाओं को अलग-अलग कर दिया गया है. मुख्य द्वार पर मौजूद गार्ड दोनों तरह के मरीजों पर नजर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!