बिलासपुरः कोविड की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे समाप्त होने की कगार पर आ रही है तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर को लेकर भी अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल में 20 बेड विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए तैयार कर दिया है. जिले में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व उपचार देने के लिए अस्पताल प्रशासन की पूरी तैयारियां है.
तीसरी लहर के दवाइयां सहित ऑक्सीजन तक सभी सुविधाएं उपलब्ध
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि इस वार्ड में कोविड की तीसरी लहर के दवाइयां सहित ऑक्सीजन तक सारी उपलब्ध करवा दी गई है. साथ ही इस वार्ड को अभी से पूरा तैयार करके रख दिया है. वहीं, अगर भविष्य में अन्य बेड की भी जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी अस्पताल प्रशासन की पूरी तैयारी है.
जिला अस्पताल में 11 मरीज भर्ती
उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर खत्म होने लगी है. पहले जिला अस्पताल में 50 कोविड के मरीज भर्ती थे, लेकिन अब मरीजों की संख्या मात्र 11 ही है. परंतु उन्होंने यह भी साफ किया है कि कोविड से डरना अभी भी उतना जरूरी है, जितना पहले था. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर पहले से ही कमर कस ली है और 20 बेड के सेंटर सहित दवाइयां व ऑक्सीजन सभी उपलब्ध करवाकर एक हाॅल तैयार कर लिया है, ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक